Home न्यूज़ Nokia ने एक साथ ग्लोबली लांच किये 6 नए एंड्राइड स्मार्टफोन, जाने...

Nokia ने एक साथ ग्लोबली लांच किये 6 नए एंड्राइड स्मार्टफोन, जाने क्या है इनमें ख़ास

0

HMD Global ने अपनी Nokia C सीरीज, G सीरीज और X सीरीज के तहत 6 नए स्मार्टफोन लांच कर दिए है। इवेंट में Nokia C10, Nokia C20, Nokia G10, Nokia G20 और Nokia X10, Nokia X20 को पेश किया गया है। Nokia ने C10 और C20 को एंट्री लेवल फोन के तौर पर पेश किया है जबकि X10, X20 को मिड रेंज स्मार्टफोनो को रूप में बाज़ार में उतारा है।

Nokia C10, C20, G10, G20, X10 और X20 की कीमत और उपलब्धता

नोकिया ने NOkia C10 को 79 यूरो तथा Nokia C20 को 89 यूरो की कीमत में पेश किया है। G-सीरीज के लिए यहाँ G10 को 139 यूरो और G20 को 159 यूरो की कीमत में लांच किया है। Nokia X10 और Nokia X20 को क्रमश: 309 यूरो और 349 यूरो की कीमत में बाज़ार में उतारा है। डिवाइस की सेल अप्रैल महीने में शुरू होगी।

Nokia C10 और C20 के फीचर

यहाँ पर दोनों ही फ़ोनों में 6.5-इंच की V-नौच वाली डिस्प्ले दी है। यह डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सेल रेज़ोलुशन और 2D पांडा ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर Nokia C10 में आपको Unisoc SC7331e चिपसेट और C20 में Unisoc SC9863A प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ दोनों ही फ़ोनों में 5MP का रियर कैमरा तथा सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 11 गो एडिशन पर रन करती है। साथ ही यहाँ आपको ड्यूल सिम के साथ डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट का आप्शन भी दिया गया है।

अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के रूप में, 4G VoLTE, WiFi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS+GLONASS के साथ 3.5mm ऑडियो जैक और माइक्रो USB पोर्ट का सपोर्ट भी दिए गया है।पॉवर के लिए दोनों फ़ोन 3,000mAh की बैटरी के साथ आते है।

Nokia G10 और G20 के फीचर

नोकिया की G सीरीज के दोनों ही फ़ोनों में सामने की तरफ आपको 6.52-इंच की बड़ी डिस्प्ले 20:9 V-नौच के साथ दी गयी है। चिस्पेट की जहाँ तक बात है तो Nokia G10 में आपको MediaTek G25 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जबकि Nokia G20 में MediaTek G35 चिपसेट देखने को मिलती है। रैम और स्टोरेज वरिएन्त भी दोनों फ़ोनों में अलग अलग है।

Nokia G10 को मार्किट में 3GB + 32GB और 4GB + 64GB वैरिएंट में तथा Nokia G20 4GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज आप्शन में पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फ़ोनों में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल 4G VolTE, WiFi, ब्लूटूथ 5, GPS/GLONASS/Beidou, 3.5mm ऑडियो जैक के साथ USB टाइप C पोर्ट भी दिया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version