Home न्यूज़ Nokia 7.2, Nokia 6.2 के साथ Nokia 2720 4G भी हुआ लांच:...

Nokia 7.2, Nokia 6.2 के साथ Nokia 2720 4G भी हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

HMD Global ने आज अपने 2 स्मार्टफोन Nokia 7.2, Nokia 6.2 के साथ Nokia 2720 4G फ्लिप फोन, Nokia 110 (2019) और Nokia 800 Tough को भी लांच किया है। जैसा की नाम से ही साफ़ है Nokia 7.2 औ Nokia 6.2 लेटेस्ट रेंडी फीचर जैसे ट्रिपल कैमरा और Pure-display के साथ आते है वही कंपनी ने अपने पुराने हैंडसेट को भी थोडा नए तरीके से री-ब्रांडिंग के साथ पेश किया है।

इन फ़ोनों में Nokia 2720 एक कई आकर्षक फोन कहा जा सकता है क्योकि आज के समय में फ्लिप कैमरा बहुत ही अलग फीचर दिखाई पड़ता है लेकिन ड्यूल डिस्प्ले के तौर पर लेटेस्ट ट्रेंड से एक कदम आगे भी दिखाई देता है। इसके अलावा Nokia 800 Tough भी एक मिलिट्री ग्रेड डस्ट प्रूफ, वाटर-प्रूफ, ड्राप-प्रूफ स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है। इसके अलावा नोकिया के Power Earbuds भी लांच किये गये है।

यह भी पढ़िए: Reliance JioFiber Broadband हुआ कमर्शियली लांच: जाने प्लान, लांच ऑफर और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

Nokia 7.2 के फीचर

Nokia 7.2 में आपको Zeiss Optic आधारित ट्रिपल कैमरा सेटअप 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा, 6.3-इंच FHD+ LCD टियर-ड्राप नौच में अपनी जगह बनाता है। प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दी है। डिवाइस एंड्राइड पाई पर रन करती है तथा 3500mAh की बैटरी आपको अच्छा बैकअप देने में सक्षम है।

Nokia 6.2 के फीचर

Nokia 6.2 में भी आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP में अल्ट्रा -वाइड लेंस, 5MP का डेप्थ सेंसर मिलते है। डिस्प्ले की जहाँ तक बात हहै इसमें Nokia 7.2 जैसा ही डिस्प्ले साइज़ आता है जबकि प्रोसेसर के लिए स्नैपड्रैगन 636 का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी सजी अरु चार्जिंग सपोर्ट भी Nokia 7.2 जैसा ही मिलते है।

Nokia 2720 फ्लिप फोन के फीचर

इसके साथ आपको यहाँ पर 4G कनेक्टिविटी भी मिलती है तथा आप आराम से WhatsApp, Facebook, Google Assistant जैसे पॉपुलर एप्लीकेशन इस्तेमाल कर सकते है। 4GB रैम, 512MB स्टोरेज के साथ 32GB तक का कार्ड सपोर्ट भी मिलता है।

Nokia 88 Tough में इसके नाम की ही तरह आपको एक मजबूत डिवाइस दी गयी है जिसमे आप 4G कनेक्टिविटी के साथ Whastapp, Facebook और Google Assistent का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके बाद नंबर आता है Nokia 110 का, जो 2012 में पेश किये गये मॉडल का एक रिफ्रेश लुक है।

कीमत और उपलब्धता

  • Nokia 7.2 को सियान ग्रीन, चारकोल कलर में 4GB/64GB और 6GB/128GB स्टोरेज के साथ 299/349 यूरो की कीमत में पेश किया है।
  • Nokia 6.2 को Ceramic Black और Ice कलर में 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के साथ 199/249 यूरो की कीमत में पेश किया है।
  • Nokia 2720 Flip को Ocean Blue, Black और Pink कलर के साथ 89 यूरो की कीमत में पेश किया है।
  • Nokia 800 Tough को Black Steel और Desert Sand कलर के साथ 109 यूरो की कीमत में पेश किया है।
  • Nokia 110 को Ocean Blue, Black और Pink कलर के साथ $20 की कीमत में पेश किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version