Home न्यूज़ Nokia 5.4 हुआ स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 48MP क्वैड कैमरा के साथ...

Nokia 5.4 हुआ स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट और 48MP क्वैड कैमरा के साथ ग्लोबली लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Nokia 5.4, C1 Plus go official

HMD Global ने आज यूरोप मार्किट में Nokia 5.4 और एंट्री लेवल Nokia C1 Plus को लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट, पंच होल डिस्प्ले के अलावा स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर देखने को मिलता है। चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Nokia 5.4 की कीमत

HMD के लेटेस्ट फोन को मार्किट में Polar Night और Dusk कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। फोन की कीमत 4GB + 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 189 यूरो रखी गयी है।

Nokia 5.4 के फीचर

Nokia 5.4 में आपको सामने की तरफ 6.39-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट को 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ मिलती है जिसको माइक्रोSD कार्ड के साथ 512GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए यहाँ पर पीछे की तरफ 48MP + 5MP + 2MP + 2MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सेल्फी और विडियो कालिंग के 16MP का f/2.0 अपर्चर का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर दिया गया है। अन्य फीचर में, एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, 4,000mAh की बैटरी, 3.5mm ऑडियो जैक, USB C पोर्ट, और FM रेडियो आदि शामिल किये गये है।

Nokia 5.4 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Nokia 5.4
डिस्प्ले 6.81-इंच FHD+ डिस्प्ले, 1080×2400 रेज़ोलुशन, पंच होल डिस्प्ले
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 765G ओक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB, 512GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 64MP + 12MP + 2MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 24MP
अन्य 5G, 4G ड्यूल VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
बैटरी 4500mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग
कीमत

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version