Home न्यू लांच MWC 2022: Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G से...

MWC 2022: Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G से उठा पर्दा; भारत में 15,000 रूपए में लॉन्च हुआ ये किफ़ायती फ़ोन

0

MWC 2022 में कई बड़े बड़े ब्राण्डों ने पहले दिन ही अपने डिवाइस लॉन्च कर दिए। इन्हीं में से एक है, POCO, जिसने कल रात अपने दो नए स्मार्टफोन Poco X4 Pro 5G और Poco M4 Pro 4G से पर्दा उठाया। इनमें से Poco M4 Pro 4G कल उसी समय पर भारत में भी लॉन्च हुआ। आइये आपको बताते हैं इन किफ़ायती स्मार्टफोनों के बारे में।

Poco M4 Pro 4G कीमतें और उपलब्धता

Poco M4 Pro 4G

Poco M4 Pro 4G को दो स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें 6GB RAM+128GB स्टोरेज की कीमत 219 यूरोज़ (लगभग 18,500 रूपए) है और 8GB RAM+256GB स्टोरेज को 269 यूरोज़ (लगभग 22,700 रूपए) के दाम पर लॉन्च किया गया है।

भारत में भी इस फ़ोन को MWC 2022 के साथ-साथ ही लॉन्च किया गया है। भारत में ये तीन स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। और इसे आप तीन रंगों काला (Laser black), नीला (Laser blue) और पीला (Poco Yellow) में खरीद पाएंगे। भारत में इसकी सेल 7 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी। भारतीय कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

  • 6/64GB स्टोरेज – 14,999 रूपए।
  • 6/128GB स्टोरेज – 16,499 रूपए।
  • 8/256GB स्टोरेज – 17,999 रूपए।

ये पढ़ें: Asus 8Z भारत में Snapdragon 888 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ

Poco X4 Pro 5G की कीमतें

Poco X4 Pro 5G में दो स्टोरेज विकल्प सामने आये हैं। फिलहाल इस स्मार्टफोन के भारत में लॉन्च की कोई ख़बर नहीं है। इसकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।

  • 6GB+128GB स्टोरेज – 299 यूरो (लगभग 25,300 रूपए)
  • 8GB+256GB स्टोरेज – 349 यूरो (लगभग 29,500 रूपए)

Poco M4 Pro 4G के स्पेसिफिकेशन

Poco M4 Pro 4G में 6.43-इंच की फुल एचडी+ 90Hz AMOLED डिस्प्ले है। इसमें आपको 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस और 180Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगी। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Helio G96 चिपसेट के साथ सामने आया है। जबकि कुछ समय पहले भारत में लॉन्च हुआ M4 Pro 5G, Dimensity 810 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध है। इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है, जिसे मौजूद माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ाया भी जा सकता है।

ये पढ़ें: OnePlus का धमाका ! 150W फ़ास्ट चार्जिंग और Dimensity 8100 के साथ करने जा रहा फ़ोन लॉन्च

फ़ोन में आपको 64MP का मुख्य कैमरा, 8MP का सेकेंडरी कैमरा, 118 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ और 2MP का मैक्रो सेंसर रियर पैनल पर दिया गया है। इस फ़ोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

Poco X4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

Poco X4 Pro 5G में 6.67-इंच की फुल एचडी+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले फिट की गयी है। इसमें 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस और 360Hz टच सैंपलिंग रेट मिलेगा। ये स्मार्टफोन ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 695 चिपसेट पर चलता है, और इसके साथ इस साल कई मिड-रेंज और किफ़ायती स्मार्टफोन आ चुके हैं। फ़ोन में 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज है।

ये पढ़ें: इन 5 कारणों से खरीद सकते हैं Moto Edge 30 Pro

Android 11 आधारित MIUI 13 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में भी 5000mAh की ही बैटरी है। लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग यहां 67W की मिलती है।

इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी रियर कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा मॉड्यूल में शामिल हैं। सामने ही तरफ Poco M4 Pro की ही तरह इसमें भी 16MP का सेल्फी सेंसर मिलने वाला है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version