Home न्यूज़ Xiaomi Mi 10 5G इंडिया में 108MP क्वैड कैमरा और 5G कनेक्टिविटी...

Xiaomi Mi 10 5G इंडिया में 108MP क्वैड कैमरा और 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

लॉकडाउन की वजह से देर से ही सही लेकिन शाओमी ने आखिरकार आज अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 इंडिया में लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5G सुप्प्र्ट और 108MP प्राइमरी सेंसर जैसे लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर दिए गये है।

फरवरी 13 को कंपनी ने Mi 10 और Mi 10 Pro दोनों ही फोन ग्लोबली लांच कर दिए थे पर इंडिया में प्रो वरिएन्त को लांच नहीं किया गया। शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने इवेंट में ही कहा है की इस साल इंडियन मार्किट में और भी Mi डिवाइसें लांच की जाएँगी।

Xiaomi Mi 10 5G की कीमत और उपलब्धता

कोम्पनु ने Mi 10 को 49,999 रुपए की शुरूआती कीमत में पेश किया है। फोन आपको Coral Green और Twilight Grey कलर में बिक्री के लिए Amazon India पर लॉकडाउन के बाद उपलब्ध होगा। प्री-बुक ऑफर के तौर पर यहाँ 2,499 रुपए की कीमत वाला Mi Wirelss Powerbank फोन के साथ फ्री दिया जायेगा।

Xiaomi Mi 10 5G के फीचर

Mi 10 में आपको सामने की तरफ 6.67-इंच की 3D कर्व E3 AMOLED डिस्प्ले 230×1040 पिक्सेल रेज़ोलुशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। यह डिस्प्ले 1120निट्स की मैक्सिमम ब्राइटनेस दे सकती है।

Xiaomi Mi 10 का मुख्य आकर्षण है इसका 108MP का क्वैड कैमरा सेटअप। आपको पीछे की तरफ प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिए गये है। कैमरा एप्लीकेशन में 8K विडियो रिकॉर्डिंग, Vlog और Log मोड, मोशन ब्लर, नाईट मोड, प्रो मोड, स्टेडी और पोर्ट्रेट शूट आदि फीचर दिए गये है। सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा पंच-होल के तहत दिया गया है।

इंटरनल हार्डवेयर देखे तो यहाँ पर स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ आपको 8GB रैम और 128GB/256GB के स्टोरेज वरिएत्न भी दिए गये है। हीटिंग की वजह से फोन में लिक्विड कुलिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है। पॉवर के लिए 4780mAH की बड़ी बैटरी 30W वायर्ड एंड वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देने के बाद 10W का रिवर्स चार्जिंग का भी फीचर दिया गया है।

Mi 10 के लांच के साथ ही कंपनी ने Mi Box को 3,499 रुपए, Mi TWS हेडसेट 4,499 रुपए और Mi 30W वायरलेस चार्जर 1,999 रुपए की कीमत में पेश किये है।

Xiaomi Mi 10 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Xiaomi Mi 10
डिस्प्ले 6.67-इंच, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1120 मैक्सिमम ब्राइटनेस
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित MIUI 11
रैम 8GB LPDDR3
स्टोरेज 128/256GB UFS 3.0
फ्रंट कैमरा 20MP
रियर कैमरा 108MP प्राइमरी सेंसर, 13MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर, 2MP मैक्रो लेंस
बैटरी 4780mAh, 30W वायर्ड और वायरलेस, 10W रिवर्स
कलर Coral Green और Twilight Grey
प्राइस 49,999 रुपए / 54,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version