Home न्यूज़ Motorola One 5G Ace सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

Motorola One 5G Ace सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

0

Motorola One 5G Ace स्मार्टफोन को आज US में लांच किया गया है। यह स्मार्टफोन इसी महीने से सेल के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा। इसमें आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट, ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ 5,000mAh बड़ी बैटरी और 48MP प्राइमरी सेंसर दिया गया है तो चलिए नज़र डालते है इसके सभी फीचरों पर:

Motorola One 5G Ace की कीमत

One 5G Ace मार्किट में Frosted Silver कलर में उपलब्ध होगा जिसकी कीमत $399.99 रखी गयी है। अभी के लिए ये डिवाइस US के मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा Motorola One 5G Ace को भारत लाए जाने के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Motorola One 5G Ace के फीचर

Motorola ने यहाँ पर सामने आपको 6.7-इंच की LCD डिस्प्ले 1080X2400 रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर 2GHz स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है जिसको आप 1TB तक भी बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 2MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 16MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्मार्ट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 10 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W टर्बोपॉवर फ़ास्ट चार्जिंग के साथ, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है।

Motorola One 5G की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Motorola One 5G
डिस्प्ले 6.7-इंच LCD स्क्रीन 2520 x 1,080 रेज़ोलुशन, 21:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर 2Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 750G
रैम 6GB
इंटरनल स्टोरेज 128GB UFS 2.1 (1TB तक बढ़ा सकते है)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
रियर कैमरा 48MP + 8MP + 2MP
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 5000mAh, 10W टर्बो पॉवर चार्जिंग सपोर्ट
प्राइस $399.99

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version