Home न्यूज़ Motorola Edge+ होगा इंडिया में भी जल्द ही लांच

Motorola Edge+ होगा इंडिया में भी जल्द ही लांच

0
Best 5g phones in India

मोटोरोला काफी दिनों से फ्लैगशिप सेगमेंट से हटकर मिड-रेंज प्राइस पर काफी ध्यान दे रहा था। हाल ही में कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सेगमेंट में Edge+ को लांच करके अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। फोन में आपको कर्व स्क्रीन, लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी भी देखने को मिलती है।

मोटोरोला की इंडिया चीफ, प्रशान्त मणि ने इंडिया लांच को सुनिश्चित किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा,“ये नया फ्लैगशिप ग्रेड बेज़ेल-लेस्स डिस्प्ले वाला Motorola Edge+, 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट वाली स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट और 108MP वाला प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आएगा। तो देखिये इस डिवाइस की एक झलक #AbsoluteEverything। इंडिया में जल्द आ रहा है।”

Moto Edge+ के फीचर

Moto Edge का डिजाईन आपको काफी हद तक साल 2014 में पेश किये गये Galaxy Note Edge की याद दिलवाता है। दोनों तरफ दिए गये कर्व एज को इस्तेमाल कर सकते है:

  • नोटिफिकेशन की लाइटिंग, बैटरी और अलार्म के लिए।
  • किनारों पर जल्द से स्वाइप करने आप आसानी से एप्प स्विच भी कर सकते है।
  • लैंडस्केप मोड में गेमिंग करते हुए आपो 2 एक्स्ट्रा एज बटन मिलते है।

डिस्प्ले के लिए सामने की तरफ 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाला FHD+ AMOLED पैनल 6.77-इंच साइज़ के साथ दिया है। लेफ्ट साइड में डिस्प्ले के पंच-होल कट-आउट में 25MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

पीछे की तरफ आपको 108MP का Samsung HMX सेंसर दिए गया है जो 27MP का इमेज आउटपुट पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ देता है। इसके अलावा 16MP का 117MP-देग्रे अल्ट्रावाइड सेंसर तथा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी दिया है। साथ ही यहाँ एक ToF सेंसर भी दिया है। मोटोरोला ने यहाँ 6K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट भी दिया है।

आंतरिक हार्डवेयर की बात करे तो फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS3.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी दिया है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है।

इसके अलावा फोन में आपको IP68 की प्रोटेक्शन रेटिंग, इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C, ब्लूटूथ 5.1, 5G, और NFC जैसे फीचर भी दिए गये है।

Moto Edge+ की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Moto Edge+
डिस्प्ले 6.77″ AMOLED FHD+ 2340 x 1080 (19.5:9), 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+
फ्रंट कैमरा 25MP
रियर कैमरा 108MP+ 16MP+8MP+ ToF
प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865, X55 मॉडेम
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10
मेमोरी 12GB LPDDR5 +256GB UFS 3.0
बैटरी 5000 mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग, 15W वायरलेस, 5W रिवर्स वायरलेस
अन्य IP68 रेटिंग, Wifi 6, USB-C 3.1, ब्लूटूथ 5.1
कीमत

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version