Home न्यूज़ Lenovo Legion भी होगा स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ होगा लांच, Asus...

Lenovo Legion भी होगा स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ होगा लांच, Asus ROG Phone 3 को देगा कड़ी टक्कर

0
Lenovo Legion to launch on July 22

हर बार की ही तरह लेटेस्ट चिपसेट को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन कंपनियां एक दूसरे से होड़ लगती है और स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के लांच होने के कुछ देर बाद Asus ROG Phone 3 को 22 जुलाई को पेश करने की जानकारी सामने आने के बाद अब Lenovo ने भी अपनी गेमिंग डिवाइस Legion गेमिंग सीरीज को 22 जुलाई के दिन ही लांच करने वाली है।

वैसे को दोनों ही डिवाइस गेमिंग सेंट्रिक होगी तो इनमे काफी हद्द तक आपको समान फीचर देखने को मिल सकते है। सबसे जरूरी दोनों ही फोन स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ पेश किया जायेंगे। यह लेटेस्ट चिपसेट 3.1GHz तक की क्लॉक स्पीड के साथ 10% परफॉरमेंस बूस्ट के साथ आती है।

Lenovo Legion से जुडी जानकारी

अगर हम लीक हुई जानकारियों पर ध्यान दे तों फोन में आपको मिलेगा:

  • स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट
  • 144Hz रिफ्रेश रेट वाली बिना नौच की डिस्प्ले
  • साइड पॉप-अप सेल्फी कैमरा
  • 2x USB टाइप C पोर्ट इसमें दिया गया दूसरा पोर्ट गेमिंग के समय चार्जिंग के लिए दिया गया है ताकि लम्बे गेमिंग सेशन में बैटरी कम ना हो
  • पॉवर के लिए 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी यहाँ 90W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी जा सकती है।
  • UFS 3.0 इंटरनल स्टोरेज, LPDDR5 रैम, FHD+ रेज़ोलुशन, 270Hz टच सैंपलिंग रेट
  • एंड्राइड 10 बेस्ड कस्टम यूजर इंटरफ़ेस
  • 64MP + 16MP ड्यूल रियर कैमरा, 20MP फ्रंट सेल्फी कैमरा
  • इनके अलावा यहाँ ड्यूल X- एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर और 65W ड्यूल स्टीरियो स्पीकर भी मिल सकते है।

इसके अलावा यह डिवाइस की पहली गेमिंग डिवाइस साबित होगी तो इसके आपको और फीचर भी देखने को मिल सकते है। 22 जुलाई को मार्किट में एक साथ दो गेमिंग स्मार्टफोन लेटेस्ट चिपसेट के साथ लांच किये जायेंगे तो आप कौन सी डिवाइस को खरीदना पसंद करेंगे नीचे दिए कमेंट सेक्शन में बताएं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version