Home न्यू लांच Lenovo K13 Note हुआ स्नैपड्रैगन 460 और 48MPक्वैड कैमरा के साथ लांच,...

Lenovo K13 Note हुआ स्नैपड्रैगन 460 और 48MPक्वैड कैमरा के साथ लांच, जाने कीमत और फीचर

0

काफी दिनों के बाद अब Lenovo ने अपने एक किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन को रूस के मार्किट में पेश कर दिया है। कुछ दिनों पहले डिवाइस के रेंडर सामने आ गये थे और आज फोन लांच हो गया है जिसका नाम Lenovo K13 Note है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Lenovo K13 Note के कीमत और उपलब्धता

K13 Note स्मार्टफोन को Aurora Grey और Pearl Skura कलर आप्शन में पेश किया गया है। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत RUB 12,490 रखी गयी है। अभी के लिए इसके ग्लोबल मार्किट में लांच किये जाने से जुडी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 Lenovo K13 Note के फीचर

यहाँ पर सामने आपको 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 6.5-इंच की LCD डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मिलती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर, 2MP के एक्स्ट्रा डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने नौच में आपको 8MP का सेल्फ़ी कैमरा मौजूद है। कैमरा सेटअप में नाईट विज़न मोड, पोर्ट्रेट मोड और शॉट ऑप्टिमाइजेशन मोड का सपोर्ट भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो यह एंड्राइड 11 पर रन करता हुआ मिलता है। इसके अलावा 5,000mAh की बड़ी बैटरी 10W चार्जर के साथ, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ FM रेडियो, GPS, ब्लूटूथ 5, USB टाइप C पोर्ट भी देखनें को मिलते है।

लेटेस्ट न्यूज अपडेट,  गैजेट्स रिव्यु, और एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए आप हमको Google NewsFacebookInstagram और Twitter पर फॉलो करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version