Home न्यू लांच Lenovo K10 Plus स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ...

Lenovo K10 Plus स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

इस महीने की शुरुआत में Lenovo ने भारतीय मार्केट में Lenovo K10 Note को लॉन्च किया था और कल कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन के एक किफायती वरिएन्त K10 Plus को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की मुख्य हाइलाइट इसका ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4050mAh की बैटरी है।

यह भी पढ़िए: Redmi K20 Pro Premium Edition स्नैपड्रैगन 855 प्लस और 12GB रैम के साथ हुआ लांच

Lenovo K10 Plus के कीमत और उपलब्धता

K10 Plus स्मार्टफोन को फ्लिप्कार्ट पर 30 सितम्बर से बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा। स्मार्टफोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वरिएन्त के साथ पेश किया गया है जिसकी कीमत 10,999 रुपए रखी गयी है। इसके अलावा आपको बैंक-ऑफर के साथ नो-कास्ट EMI का भी सपोर्ट दिया गया है।

Lenovo K10 Plus के फीचर

K10 Plus में सामने की तरफ 6.2-इंच HD+ डिस्प्ले 720×1520 पिक्सेल रेज़ोलुशन और 87% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गयी है। डिवाइस की मोटाई 8.3mm और वजन 172 ग्राम है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी के लिए, पीछे की तरफ आपको 13MP के प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। विडियो कॉल्स के लिए आपको 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर भी मिलता है। पीछे की ही तरफ आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो काफी तेज़ है। डिवाइस एंड्राइड पाई पर रन करती हुई मितली है।

अन्य फीचरों में, K10 Plus में 4050mAH की बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जर और टाइप-C पोर्ट के साथ मिलती है। इसके अलावा Dual 4G, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS आदि बेसिक फीचर भी दिए गये है।

Lenovo K10 Plus vs K10 Note के स्पेसिफिकेशन

मॉडल Lenovo K10 Plus Lenovo K10 Note 
डिस्प्ले 6.22-इंच IPS स्क्रीन, 1080 x 2340 रेज़ोलुशन, 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, वाटर-ड्राप नौच 6.3-इंच IPS स्क्रीन, 1080 x 2340 रेज़ोलुशन, 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 SoC क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC
रैम 4GB 4GB/6GB
इंटरनल स्टोरेज 64GB 64GB/ 128GB UFS (expandable up to 512GB, Hybrid slot)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधिरत ZUI एंड्राइड 9 पाई आधिरत ZUI
रियर कैमरा 13MP (f/2.0) + वाइड -एंगल कैमरा + डेप्थ सेंसर 16 MP + 8 MP वाइड -एंगल कैमरा + 5 MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP 16MP
बैटरी 4050 mAh, 18W चार्जर 4050 mAh, 18W चार्जर
इंडियन प्राइस अभी घोषित नहीं 13,999 रुपए / 15,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version