Home न्यू लांच जाने कैसे और किन फ़ोनों में कर सकते है Jio Wi-Fi Calling...

जाने कैसे और किन फ़ोनों में कर सकते है Jio Wi-Fi Calling सर्विस का इस्तेमाल: साथ ही जाने इसके फायदे

0

Airtel ने पिछले दिनों इंडिया में अपने ब्रॉडबैंड और Xstream Fibre नेटवर्क यूजर के लिए Wi-Fi कालिंग फीचर को पेश किया था। और इसके तुरंत बाद Jio ने भी इंडिया में अपनी Wifi Calling सर्विस को भी लांच कर दिया है। कंपनी के अनुसार यह सर्विस कुछ महीनो से टेस्टिंग में थी और अब सभी यूजर के लिए पेश कर दी गयी है।

इसके इस्तेमाल से यूजर को बेहतर इंनडोर कवरेज के साथ बेहतर कॉल क्वालिटी प्राप्त होगी। अभी के लिए यह सर्विस Delhi NCR एरिया में शुरू की गयी है तो 16 जनवरी तक पूरे देश में रोल-आउट की जाएगी।

तो चलिए जानते है क्या आप इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते है?

कम्पेटिबल डिवाइसें

  • iPhone SE, 6s, 6s Plus, 7, 7 Plus, 8, 8 Plus, X, Xs, Xs Max, XR, 11, 11 Pro, 11 Pro Max
  • Google Pixle 3, Pixel 3a, Pixel 3a XL
  • Infinix Hot 7 Pro, Smart 3 Plus, Hot 6 Pro, Infinix S4
  • Lava Z62, Z92, Z60s, Z81
  • Mobistar C1, C1 Shine, C2, X1 Selfie X1 Notch
  • TEcno Camon i4, Camon i Sky, Camon iTwin
  • Vivo V11, V11 Pro, V15, V15 Pro, V9, V9 Pro, Y81, Y81i, Y91, Y91i, Y93, Y95, Y15, Y17, Y91, Z1 Pro
  • Poco F1, Redmi K20, K20 Pro
  • Motorola Moto G6
  • Samsung Phones

VoWi-Fi क्या है?

अगर सीधे शब्दों में कहे तो VoWi-Fi कॉल्स, मैसेज और MMS के आदान-प्रदान के लिए इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है। जिसमे आपको Wi-Fi के जरिये आप वौइस् कालिंग का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह सर्विस मौजूद एयरटेल सिम के साथ आपके डिफ़ॉल्ट डायलर एप्प के साथ काम करता है। साथ ही यहाँ मैसेज भी बिना किसी 3rd पार्टी एप्प के भेजे जा सकते है। आप अपने Wi-Fi की मदद से उन सभी यूजर को लांच कर सकते है जो Jio सिम का इस्तेमाल करते है। नेटवर्क की इसमें कोई लिमिट नहीं है मतलब 2G/3G/4G/VoLTE/Wi-Fi किसी भी नेटवर्क के साथ यह काम करेगी।

रिलायंस के जिओ की वजह से इंडियन यूजर काफी दिनों पहले ही VoLTE सर्विस से वाकिफ हो चुके है। इसमें डाटा नेटवर्क का इस्तेमाल होता है जबकि VoWi-Fi में आप Wi-Fi नेटवर्क का इस्तेमाल करते है। यह दोनों ही सर्विस एक साथ काम कर सकती है यानि की अगर Wi-Fi डिसकनेक्ट हो जाता है तो डाटा नेटवर्क पर कॉल जरी रहेगी।

VoWi-Fi / Wi-Fi कॉलिंग के फायदे

जैसा ही Jio ने बताया है यूजर को इस सर्विस से फायदे होंगे:

  • अपने सामान्य एयरटेल नंबर का इस्तेमाल करने, कोई एक्स्ट्रा प्लान्स, पैक या 3rd पार्टी एप्प का इस्तेमाल ना करना
  • मोबाइल सिग्नल के बिना भी कॉलिंग
  • जितना स्ट्रोंग Wi-Fi नेटवर्क होगा उतना ही बेहतर कॉल क्वालिटी होगी

तो कैसे करे Jio Wi-Fi कॉलिंग का इस्तेमाल?

नोट: इस सर्विस का इस्तेमाल आपकी डिवाइस पर काफी निर्भर करता है। हर ब्रांड के लिए यह स्टेप्स कुछ अलग भी हो सकते है।

  • अगर आप सैमसंग फोन को इस्तेमाल करते है तो क्विक सेटिंग्स पैनल पर जाएँ और WiFi कॉलिंग को ऑन करे।
  • शाओमी यूजर इसके लिए सबसे पहले जाये डिवाइस की सेटिंग पर >> सिम कार्ड एंड मोबाइल नेटवर्क >> एयरटेल >> make Call Using Wifi को ऑन करे।
  • अगर आप iPhone यूजर है तो सबसे पहले जाएँ सेटिंग्स >> मोबाइल डाटा >> WiFi कॉलिंग।
  • अगर आप ऊपर बताये ब्रांड के अलावा कोई और स्मार्टफोन यूज करते है तो सबसे पहले जाये सेटिंग्स >> इसके बाद आप कॉल सेटिंग्स या नेटवर्क सेटिंग्स के तहत Wifi Calling फीचर को ऑन कर सकते है।

नोट:- इसी साथ बेहतर एक्सपीरियंस के लिए आप ध्यान रखे की VoLTE और VoWiFi ये दोनों ही ऑप्शन ऑन हो। साथ ही आप डिवाइसों की पूरी लिस्ट यहाँ पर देख सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version