Home टिप्स एंड ट्रिक्स Jio Vs Airtel vs Vi vs BSNL: 200 रूपए तक के टैरिफ...

Jio Vs Airtel vs Vi vs BSNL: 200 रूपए तक के टैरिफ प्लान

0

भारत में गिनी-चुनी टेलीकॉम कंपनियों का ही बोलबाला है और उनमें टैरिफ प्लान को लेकर होड़ मची रहती है। लेकिन अब सभी कंपनियां एक ही रास्ते पर हैं और वो है आने वाले महीनों में टैरिफ प्लान की कीमतों में इज़ाफ़ा करना। हालांकि ये टेलीकॉम ऑपरेटर 200 रूपए की कीमत (Prepaid Plans under 200) पर उन लोगों के लिए अच्छे प्लान देते हैं जिन्हें बहुत ज़्यादा इंटरनेट नहीं चाहिए और उनकी कॉलिंग भी कम ही है। प्राइवेट कंपनियां जैसे कि Airtel और Vi 200 रूपए तक के प्लान में कॉम्बो ऑफर देते हैं, वहीँ सरकारी कंपनियां जैसे कि BSNL द्वारा यही सेवाएं आपको 100 रूपए तक के प्लान में मिल जाती हैं। कीमतों में भले ही बढ़ोतरी हो, लेकिन अगर आपकी कॉलिंग कम है, तो 200 रूपए से नीचे के प्रीपेड प्लान (Prepaid Plans under 200) आपके काम आ सकते हैं।

आइये आपको बताते हैं कि 200 रूपए तक (Prepaid Plans under 200) में ये टेलीकॉम ब्रांड आपको कितने प्लान और उनमें क्या सेवाएं या सर्विस देते हैं।

ये भी पढ़ें: कैसे Smart TV, लैपटॉप या पीसी में मुफ्त में देखें JioTV

Jio के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान

Jio का नेटवर्क इस वक़्त सबसे ज़्यादा फ़ैल हुआ है। इसके उपयोगकर्ता भी काफ़ी ज़्यादा है। ये कंपनी आपको 200 रूपए तक में दो प्लान देती है।

  • 149 रूपए का टैरिफ प्लान: इसमें प्रतिदिन 1GB डाटा, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग सेवा मिलती है। इसकी वैधता 24 दिनों की है।
  • 199 रूपए का टैरिफ प्लान: इसमें 28 दिन की अवधि के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा, 100 SMS प्रति दिन, और अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा मिलती है। इसमें आपको Jio se सभी नेटवर्कों पर कॉल कर सकते हैं और दोनों प्लानों में Jio की सभी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

Airtel के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान

  • 149 का प्रीपेड प्लान: 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आप 2GB 4G डाटा, अनलिमिटेड कॉल, 300 SMS का उपभोग कर सकते हैं। साथ ही इसमें मुफ्त हेलो ट्यून्स (Hello Tunes), Wynk Music और Airtel XStream की सेवा दी जाती है।
  • 199 का प्लान: इसमें 149 रूपए के प्लान के मुकाबले डाटा कम मिलता है, लेकिन अन्य सेवाएं दी जाती हैं। इसमें आपको 24 दिनों की अवधि के लिए Amazon Prime Video Mobile Edition का सब्सक्रिप्शन, Wynk Music और Airtel XStream की सेवा मिलती है। साथ ही 1GB प्रतिदिन डाटा, अनलिमिटेड फ्री कॉल, 100 SMS प्रति दिन इस ऑफर में शामिल हैं। इसकी वैलिडिटी 24 दिनों की है।

ये भी पढ़ें: JioPhone Next: सबसे किफायती स्मार्टफोन के सभी फ़ीचर लीक हुए

Vi के 200 रूपए से तक के प्रीपेड प्लान

  • 148 का टैरिफ प्लान: वैधता 18 दिन की है, जिसमें असीमित कॉलिंग और 1GB प्रतिदिन डाटा मिलता है।
  • 199 का प्रीपेड प्लान: Vi की तरफ से इस कीमत पर 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आपको ये कॉम्बो प्लान मिलता है। इसमें 1GB की डाटा रोज़ मिलती है, साथ में 100 SMS प्रतिदिन दिन, और असीमित कॉलिंग। इस प्लान के साथ आप Vi मूवीज और TV का आनंद भी मुफ्त में ले सकते हैं।

BSNL के 200 रूपए तक के प्लान (Prepaid Plans under 200)

  • 94 रूपए का टैरिफ प्लान: ये 200 रूपए तक का सभी कंपनियों द्वारा दिए गए प्लानों में सबसे सस्ता प्लान है। लेकिन इसमें कुल 100 मिनटों के लिए फ्री कॉलिंग दी गयी है ना तो कॉलिंग की सेवा है और डाटा भी सिर्फ 3GB मिलता है। 75 दिनों की वैलिडिटी के साथ इसमें आपको 100 SMS प्रतिदिन और लोकधूम कंटेंट ऑफर होता है।
  • 97 रूपए का प्लान: इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी के साथ 2GB प्रतिदिन डाटा, 100 SMS प्रतिदिन दिन और लोकधूम कंटेंट की सेवा मिलती है।
  • 198 रूपए का डाटा प्लान: इसमें आपको 2GB प्रतिदिन डाटा, लोकधूम का कंटेंट मिलता है। इस प्लान की वैधता 50 दिनों की है। लेकिन ये सिर्फ डाटा प्लान है, इसमें कॉलिंग की सेवा नहीं है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version