Home न्यूज़ Jio नेटवर्क अचानक हुआ बंद : मेट्रो शहरों में कॉलिंग में आयी...

Jio नेटवर्क अचानक हुआ बंद : मेट्रो शहरों में कॉलिंग में आयी परेशानी

0

आज Jio के काफी ग्राहकों को नेटवर्क में रूकावट आने से काफी परेशानी हुई। सुबह के समय में Jio नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले बहुत सारे लोग न तो कॉल कर पा रहे थे और ना ही किसी का फ़ोन आ रहा था। हालांकि इस दौरान इंटरनेट सेवा में कोई बाधा नहीं आयी। ये थोड़ा अजीब वाक्या रहा , जहां Jio नेटवर्क पर कॉल रिसीव करना या कॉल करने में नेटवर्क नहीं आ रहा था, लेकिन डाटा सर्विस स्मूथ थी।

ये पढ़ें: 2022 दिसंबर में आने वाले स्मार्टफोन्स (Upcoming smartphones in December 2022)

इस समस्या के चलते, काफी लोगों के Twitter पर भी इस समस्या को शेयर किया, जहां कुछ लोगों ने ये भी बताया कि उन्हें जहां नेटवर्क का साइन दीखता है, वहाँ VoLTE भी लिखा हुआ नज़र नहीं आ रहा है। साथ ही लोगों ने ढेरों ट्वीट्स (Tweets) में कॉलिंग में रुकावट आने और अन्य नेटवर्कों पर कॉल न कर पाने के कारण, अपनी निराशा भी व्यक्त की।

फिलहाल ये नेटवर्क आउटेज की समस्या बड़े मेट्रो शहरों जैसे कोलकाता, मुंबई और दिल्ली के निवासियों को है। लेकिन अभी जब हम दिल्ली एनसीआर से Jio नंबर से कॉलिंग कर रहे हैं, तो अब इसमें समस्या नहीं आ रही है। लेकिन कुछ जान-पहचान के लोगों ने भी ये कन्फर्म किया है, कि दिल्ली में उनका Jio नंबर काम नहीं कर रहा है।

ये पढ़ें: Xiaomi 13 सीरीज़ 1 दिसंबर 2022 को होगी लॉन्च, साथ में MIUI 14 भी पेश करेगी कंपनी

साथ ही आउटेज डिटेक्शन साइट DownDetector पर भी Reliance Jio के नेटवर्क को लेकर जो रिपोर्ट की गयी हैं, उनकी संख्या में अचानक वृद्धि हो गयी है। ये Jio नेटवर्क की समस्या सुबह लगभग 8 बजे सबसे ज़्यादा हो रही थी, लेकिन अभी कहीं कहीं ये ठीक भी हो गयी है। लेकिन इसको लेकर Jio की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। अब अगर Jio की तरफ से कोई जानकारी आती है, तो हम आपको ज़रूर सूचित करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version