Reliance इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अम्बानी ने इंडियन मार्किट में अपने 5G शुरू करने के प्लान का खुलासा किया है। उनके अनुसार अगले साल 2021 की दूसरी छमाई में आपको Jio 5G की सर्विस देखने को मिल सकती है। इंडियन मोबाइल कांग्रेस 2020 के वर्चुअल इवेंट में बोलते हुए उन्होंने डिजिटल इंडिया और 5G के भविष्य के बारे में काफी कुछ शेयर किया है।
Jio 5G को आत्मनिर्भर भारत पालिसी से जोड़ते हुए उन्होंने इसको जल्द से जल्द विकसित करने की भी बात कही है। अम्बानी जी के अनुसार कंपनी का लक्ष्य पुरे देश में काफी किफायती 5G उपलब्ध करवाना है।
उन्होंने कहा,” हम सुनिश्चित करते है की भारत में साल 2021 की दूसरी छमाई में 5G के युग की शुरुआत हो जाएगी। यह पूरा नेटवर्क भारतीय हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी कंपोनेंट्स के साथ पेश किया जायेगा।”
Speaking at Indian Mobile Congress 2020, Sh Mukesh Ambani emphasized on evolution of #Digital #technology in India as it has transformed from being a limited means of entertainment & engagement into a platform of unlimited enablement & empowerment. @PMOIndia @rsprasad #IMC2020 pic.twitter.com/hxhAXbC42o
— Parimal Nathwani (@mpparimal) December 8, 2020