Home न्यूज़ JBL Link Sound Bar हुई गूगल असिस्टेंट और एंड्राइड टीवी के साथ...

JBL Link Sound Bar हुई गूगल असिस्टेंट और एंड्राइड टीवी के साथ लांच; जाने कीमत और उपलब्धता

0

गूगल का I/O 2018 इवेंट में कुछ ही दिन रह गये है और गूगल ने आज JBL लिंक बार को लांच कर दिया है जो एक गूगल असिस्टेंट के साथ वौइस कण्ट्रोल की सुविधा और एंड्राइड टीवी के सपोर्ट के साथ पेश की गयी है। यह सामान्य रूप से एक AI- युक्त स्पीकर या स्मार्ट-स्पीकर है जैसा गूगल होम डिवाइस है, यह टीवी सेट के ऑडियो आउटपुट को लगभग दुगना कर सकता है।

मुख्य आकर्षण:

  • गूगल असिस्टेंट सपोर्ट वाला स्मार्ट स्पीकर
  • JBL की साउंड क्वालिटी और एंड्राइड टीवी कंटेंट
  • साल के अंत तक उपलब्ध

यह भी पढ़िए: लांच से पहले OnePlus 6 देखा गया Geekbench पर; स्लो-मो विडियो की भी हुई पुष्टि

JBL Link Bar के फीचर

JBL link bar इंडस्ट्री की पहली साउंड बार है जिसमे आपको एंड्राइड टीवी सपोर्ट और बिल्ट इन अस्सिस्टेंट दिया गया है। गूगल अस्सिस्टेंट के संयोजन से आप साउंड बार को “Ok google / Hey Google” बोलकर कमांड्स दे सकते है तथा वौइस् कमांड्स के द्वारा ही कुछ काम करने को भी कह सकते है। आप अपने एंड्राइड टीवी को ऑन कर सकते है, यूट्यूब पर विडियो प्ले कर सकते है, गूगल से कोई सवाल पूछ सकते है, टीवी चैनल बदल सकते है और म्यूजिक भी चला सकते है।

आपको यहाँ पर एक डेमो विडियो भी दिखाई जा रही है जो आपको डिवाइस को कनेक्ट करने मे मदद करेगी:

यह भी पढ़िए: BalckBerry KEY2 Wi-Fi Alliance साईट पर देखा गया; स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ हो सकता है पेश

इसके अलावा साउंडबार द्वारा आप अन्य होम डिवाइस भी कण्ट्रोल कर सकते है जैसे ‘लाइट को हल्का करना’ या ‘एयर-कंडीशनर को ऑन करना’ आदि।

JBL लिंक बार काफी अलग-अलग कनेक्टिविटी विकल्पों के साथ आती है जैसे की ईथरनेट पोर्ट, ऑप्टिकल लाइन-इन पोर्ट, सर्विस पोर्ट, 3x HDMI इनपुट, ARC HDMI आउटपुट और सबवूफर पैरिंग बटन। इसके साथ आपको रिमोट नहीं दिया जाता है क्योकि यह साउंड बार सभी काम वौइस कमांड के द्वारा करने में सक्षम है।

JBL Link Bar की कीमत और उपलब्धता

JBL लिंक बार शायद आपको इस साल के अंत तक उपलब्ध हो जाएगी लेकिन अभी इसकी कीमत के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version