Home अफवाहे/लीक्स iQOO 9, iQOO 9 Pro, और 9 SE भारत में इसी महीने...

iQOO 9, iQOO 9 Pro, और 9 SE भारत में इसी महीने को होंगे लॉन्च; स्पेसिफिकेशन, कीमतें

0

Vivo की ब्रैंड iQOO जल्दी ही भारत में iQOO 9 सीरीज़ को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज़ में तीन स्मार्टफोन शामिल हैं और तीनों को कंपनी चीन में पिछले साल के आखिर में लॉन्च कर चुकी है। अब इन तीनों स्मार्टफोनों को भारत में इसी महीने की 23 तारीख़ को लॉन्च किया जायेगा। हालांकि अफवाहें बताती हैं कि चीन में लॉन्च हुए स्मार्टफोनों से भारतीय वैरिएंट कुछ अलग हो सकते हैं। iQOO 9 सीरीज़ के भारतीय वैरिएंट की स्पेसिफिकेशन कई बार लीक में सामने आ चुकी है। अब देखते हैं कि इन स्मार्टफोनों में कंपनी अपने भारतीय ग्राहकों या फैंस के लिए क्या ऑफर करती है।

ये पढ़ें: फरवरी के तीसरे वीक में लॉन्च होने जा रहे हैं ये ज़बरदस्त फ़ोन

iQOO 9 SE

अगर भारत में तीनों ही स्मार्टफोन आते हैं, तो iQOO 9 SE इस सीरीज़ का सबसे सस्ता फ़ोन होगा। iQOO 9 SE में 6.6-इंच की फुल एचडी+ AMOLED 120Hz डिस्प्ले आएगी और ये ओक्टा कोर चिपसेट Qualcomm Snapdragon 888 पर काम करता है। फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी और 65W की फ़ास्ट चार्जिंग मिलेगी। फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। आसार हैं कि भारत में इसकी कीमत 35,000 रूपए के आस-पास होगी।

ये पढ़ें: Samsung Galaxy S22 सीरीज़ लेकर आयी 2022 के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन

iQOO 9 और 9 Pro स्पेसिफिकेशन

ये दोनों ही स्मार्टफोन अच्छे हैं, जिनमें आपको Snapdragon 888+ (iQOO 9) और Snapdragon 8 Gen 1 (iQOO 9 Pro) चिपसेट मिलेंगे। दोनों में फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले हैं, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। हालांकि चीन में Pro वैरिएंट को 2k डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था, जबकि भारत में इसे फुल एचडी+ रेज़ोल्यूशन के साथ पेश किया गया है। iQOO में 6.5 इंच की और 9 Pro में 6.78 इंच की डिस्प्ले है।

इसके अलावा दोनों स्मार्टफोनों में आपको 16MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलता है, जबकि रियर कैमरा सेटअप में फ़ीचर अलग हैं। iQOO 9 में 48MP मुख्य कैमरा 13MP के पोर्ट्रेट लेंस और 13MP के अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ फिट किया है। वहीँ Pro मॉनिकर में जिसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 16MP का डेप्थ सेंसर मौजूद है।

iQOO 9 Pro में 4700mAh और iQOO 9 में 4500mAh की बैटरी आएगी। साथ ही बॉक्स में आपको 120W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोनों को लगभग 50 से 55,000 की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version