Home रिव्यु iQOO 7 रिव्यु – परफेक्ट आलराउंडर?

iQOO 7 रिव्यु – परफेक्ट आलराउंडर?

0

iQOO ने मार्किट में एक गेमिंग स्मार्टफोन पेश करने वाले ब्रांड के तौर पर अपनी जगह बनाई थी। और लगभग एक साल के बाद कंपनी अपने लेटेस्ट iQOO 7 Legend और iQOO 7 के साथ फिर से इंडियन मार्किट में आपको एक दमदार हार्डवेयर औए सॉफ्टवेयर वाली डिवाइस पेश की है। 

यहाँ आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 88 सीरीज चिपसेट, OIS सपोर्ट, AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ एंड्राइड 11 जैसे फीचर दिए गये है। तो क्या iQOO 7 एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है? क्या यह OnePlus और Samsung को कड़ी टक्कर देता है?

iQOO 7 रिव्यु: बॉक्स कंटेंट

  • हैंडसेट
  • 66W फ़ास्ट चार्जर
  • USB केबल
  • यूजर मैन्युअल
  • TPU केस 

iQOO 7 रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड 

ऑनलाइन मार्किट में डिजाईन के तौर पर फ़ोनों में कोई ख़ास नयापन देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन iQOO 7 के मामले में यह नहीं कहा जा सकता है। डिवाइस की मोटाई 8.4mm है तथा वजन भी 200 ग्राम से कम है जो काफी अच्छी बात है। फोन को आप एक कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार कह सकते है।

घुमावदार किनारे फोन को अच्छी ग्रिप देते है। पीछे आपको ग्लास बेक मिलती है। साइड फ्रेम के लिए पॉलीकार्बोनेट का इस्तेमाल किया है और वॉल्यूम और पॉवर बटन एक दम परफेक्ट जगह दिए गये है।

फोन को अनलॉक करने के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको फ़ास्ट फेस अनलॉक का भी फीचर भी दिया गया है।

सामने की तरफ डिस्प्ले के चारों तरफ आपको एक समान बेज़ेल देखने को मिलती है। उपर की तरफ पंच होल कट-आउट भी आता है। डिस्प्ले पर प्री-इन्सटाल्ड स्क्रीन प्रोटेक्टर भी दिया गया है। कुल मिलाकर, iQOO 7 का डिजाईन काफी अच्छा होने के साथ-साथ मजबूत भी नज़र आता है।

iQOO 7 रिव्यु: डिस्प्ले

डिस्प्ले के लिए कंपनी ने काफी दमदार स्पेसिफिकेशन वाला स्क्रीन पैनल इस्तेमाल किया है। यहाँ 6.62-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ मिलती है।

स्क्रीन HDR10/HDR10+ सपोर्ट और 1300 निट्स मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में DRM L1 सर्टिफिकेशन भी मिलता है जिसकी वजह से आप आसानी से 1080p कंटेंट को भी स्ट्रीम कर सकते है।

फोन में DC Dimming का भी फीचर दिया गया है जो लो लाइट में फोन इस्तेमाल करने पर आपकी आँखों को परेशानी नहीं होने देती। 

iQOO 7 रिव्यु: वर्डिक्ट 

iQOO 7 एक आल-राउंडर स्मार्टफोन साबित होता है जो गेमिंग के लिए काफी बेहतरीन है। कंपनी ने इस कीमत पर अपनी अभी तक की बेस्ट परफॉरमेंस एंड हार्डवेयर कॉम्बिनेशन के साथ मार्किट में मुकाबले को काफी कड़ा किया है। 

फोन में प्रीमियम डिजाईन, दमदार परफॉरमेंस, बड़ी बैटरी, अच्छी फोटोग्राफी के अलावा 120Hz AMOLED डिस्प्ले जैसे फीचर मिलते है। 31,990 रुपए की कीमत के साथ यह डिवाइस मुझे एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस लगती है।

खूबियाँ

  • शानदार परफॉरमेंस
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • फ़ास्ट चार्जिंग
  • फोटोग्राफी
  • अच्छा डिजाईन
  • 120Hz AMOLED डिस्प्ले

कमियाँ

  • सॉफ्टवेयर
  • ऑडियो जैक ना होना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version