Home न्यूज़ Xiaomi 13 सीरीज़ और iQOO 11 अब इस हफ्ते नहीं होंगे लॉन्च,...

Xiaomi 13 सीरीज़ और iQOO 11 अब इस हफ्ते नहीं होंगे लॉन्च, ये है उसका कारण

0

चीन की दो बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अचानक आज अपने दो बड़े इवेंट स्थगित (postponed) कर दिए। ये दो कंपनियां हौर कोई नहीं बल्कि Xiaomi और Vivo की सब-ब्रैंड iQOO है, जिन्होंने आज अचानक अपने Xiaomi 13 सीरीज़ के लॉन्च इवेंट और iQOO 11 सीरीज़ व iQOO Neo 7 SE के लॉन्च इवेंट को स्थगित कर दिया और कहा कि इनकी नयी लॉन्च डेट जल्दी ही बतायी जाएगी।

Xiaomi 13 सीरीज़ का लॉन्च इवेंट 1 दिसंबर को था, जिसमें कंपनी अपनी फ्लैगशिप Xiaomi 13 स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ नयी स्मार्टवॉच और MIUI 14 को भी पेश करने वाली थी। वहीँ iQOO के 2 दिसंबर को होने वाले इवेंट में iQOO 11 सीरीज़ और मिड-रेंज फ़ोन iQOO Neo 7 SE से पर्दा उठने वाला था। अब ये इवेंट 1 और 2 दिसंबर को नहीं होंगे और कंपनी इनकी कोई नयी लॉन्च की तारीख़ कुछ ही दिनों में शेयर करेगी।

दोनों चीनी कंपनियों ने इस बात की जानकारी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करके दी है और इसका कोई सटीक कारण भी नहीं बताया है। हालांकि इसका कारण आज पूर्व चीनी राष्ट्रपति Jiang Zemin (जिआंग ज़ेमिन) की अचानक हुई मृत्यु को बताया जा रहा है। Jiang Zemin चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता थे, जिन्होंने चीन की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने, यू.एस. जैसे देश के साथ सम्बन्ध स्थापित करने और चीन को एक सशक्त राष्ट्र बनाने में काफी योगदान दिया है।

इन स्मार्टफोनों की बात करें तो, कंपनी ने इन्हें 2022 में ही लॉन्च करने का निर्णय लिया था, तो आसार हैं कि नयी तारीखें भी जल्दी ही सामने आएँगी। इनके बारे में हम आपको अपडेट ज़रूर करेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version