Home न्यूज़ iPhone 15 मॉडल्स में होंगे यह बदलाव : डायनैमिक आइलैंड नॉच और...

iPhone 15 मॉडल्स में होंगे यह बदलाव : डायनैमिक आइलैंड नॉच और टाइटेनियम फ्रेम के साथ पेश किया जायेगा फोन

0

iPhone 14 के बाद अब कंपनी iPhone 15 मॉडल को लॉन्च करने का प्लान कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 15 और iPhone 15 Pro में डायनैमिक आइलैंड नॉच देखने को मिलेगी। Apple विश्लेषक मार्क गुरमैन (Mark Gurman) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि, यह नए iPhones, सितंबर या अक्टूबर माह में लॉन्च किए जा सकते हैं। आगे उन्होंने बताया कि EU’s universal charging solution के तहत iPhone के नए मॉडल में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट भी होगा। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max को अधिक प्रीमियम बनाने के लिए कम्पनी ने स्टेनलेस स्टील के बजाय टाइटेनियम फ्रेम का प्रयोग किया है। टाइटेनियम, स्टील की तुलना में वज़न में हल्का और अधिक टिकाऊ होता है।

यह भी पढ़े :- भारत में लॉन्च से पहले ही कंपनी ने खुद बतायी Redmi K60 सीरीज़ की कीमतें

मार्क गुरमैन (Mark Gurman) ने अपने “पॉवर ऑन” न्यूज़लैटर के माध्यम से यह दावा किया है कि iPhone 15 मॉडल में “फ़ास्ट प्रोसेसर” होंगे, लेकिन प्रोसेसर के नाम को लेकर अभी खुलासा नहीं किया गया है। यह Apple की नयी चिपसेट A17 बायोनिक चिपसेट हो सकती है, जो A16 बायोनिक चिपसेट का सक्सेसर है। A16 बायोनिक चिपसेट को iPhone 14 Pro मॉडल में भी इस्तेमाल किया गया है।

iPhone 15 में फिजिकल वॉल्यूम बटन को हैप्टिक बटन से किया जायेगा रिप्लेस

मार्क गुरमैन ने अपने पॉवर ऑन न्यूज़लैटर में आगे बताया कि iPhone 15 में फिजिकल वॉल्यूम बटन को हैप्टिक बटन से रिप्लेस किया जायेगा। पिछले साल, Apple ने iPhone 14 मॉडल में से फिजिकल सिम कार्ड ट्रे को हटा दिया था और सभी iPhone 14 मॉडल को ई-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया था। हालांकि, यह बदलाव केवल अमेरिकी बाजार तक ही सीमित रहा है। iPhone के नए Pro मॉडल के साथ ही वैनिला वेरिएंट भी डायनेमिक आइलैंड नॉच के साथ आएगा। डायनेमिक आइलैंड नॉच नोटिफिकेशन के हिसाब से अपना आकार बदल सकती है। नई नॉच की मदद से यूज़र्स Apple Pay द्वारा की गयी ट्रांजेक्शन्स की नोटिफिकेशन, लो बैटरी वॉर्निंग्स, AirDrop ट्रांसफर्स और प्राइवेसी इंडीकेटर्स आदि नोटिफिकेशन्स को देख पाएंगे। iPhone अपने iPhone 15 मॉडल के कैमरों में भी सुधार करेगा।

मार्क गुरमैन ने हिंट दिया है कि, कंपनी नए MacBooks and Mac Pros को M2 चिपसेट और कुछ बदलावों के साथ लॉन्च कर सकती है, लेकिन MacBook की डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा।

यह भी पढ़े :- Realme ने पेश की अपनी 240W फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक, Realme GT Neo 5 फोन के सबसे पहले होगी लॉन्च

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version