Home न्यू लांच Infinix Smart 4 HD+ डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ...

Infinix Smart 4 HD+ डिस्प्ले और 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ सिर्फ 6999 रुपए में लांच: जाने स्पेसिफिकेशन

0
Infinix Smart 4 launched in India

Infinix ने आज इंडिया में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Smart 4 को लांच कर दिया है। फोन का Plus वरिएन्त इसी साल जुलाई महीने में लांच किया गया था। यहाँ पर MediaTek चिपसेट, बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है Infinix Smart 4 के फीचर पर:

Infinix Smart 4 की कीमत और उपलब्धता

Smart 4 स्मार्टफोन को यूज़र्स 8 नवम्बर से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। 4 कलर ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट 6,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है।

Infinix Smart 4 के फीचर

Infinix Smart 4 के फीचर की बात करे तो यहाँ पर 6.82-इंच की HD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20.5:9 रेश्यो के साथ पेश की गयी है। प्रोसेसर के तौर यहाँ पर MediaTek Helio A22 चिपसेट मिलेगा जिसके साथ 2GB रैम का विकल्प तथा स्टोरेज के लिए 32GB का विकल्प दिया है जिसको 256GB तक बढ़ा सकते है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 13MP + डेप्थ सेंसर का ड्यूल रियर सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ मिलता है। Smart 4 आपको एंड्राइड 10 (गो एडिशन) आधारित XOS 6.2 पर रन करता हुआ दिखाई देता है और पॉवर बैकअप के लिए 6000mAh की बैटरी भी मिलती है।

Infinix Smart 4 के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  Infinix Smart 4
डिस्प्ले 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो, वाटर-ड्राप नौच
प्रोसेसर MediaTek Helio A22 चिपसेट
रैम 2GB
इंटरनल स्टोरेज 32GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित XOS 6.2
रियर कैमरा 13MP+ डेप्थ लेंस
सेल्फी कैमरा 8MP
बैटरी 6,000mAh
अन्य ड्यूल-सिम, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 4.2, 3.5mm ऑडियो जैक, GPS+GLANOSS, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत 6,999 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version