Home न्यूज़ Infinix Hot 9 Pro और Hot 9 हुए क्वैड कैमरा और 5,000mAh...

Infinix Hot 9 Pro और Hot 9 हुए क्वैड कैमरा और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ इंडिया में लांच, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Transsion Holdings के ऑनलाइन ब्रांड Infinix ने इंडिया में अपनी Hot 9 सीरीज को लांच कर दिया है। यह दोनों ही फ़ोनों मार्च महीने  इंडोनेशिया में पहले ही लांच किया जा चुके है। पिछले साल Infinix में Hot 8 सीरीज को भी बेहतर प्राइस और स्पेसिफिकेशन कॉम्बिनेशन के साथ लांच किया था।

होंग कोंग आधारित यह ब्रांड इंडिया मार्किट में Infinix Hot 9 और Hot 9 Pro के साथ 2 मिड रेंज स्मार्टफोन पेश करता है। दोनों ही फ़ोनों में क्वैड कैमरा सेटअप के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी देखने को मिलती है। तो चलिए नज़र डालते है

फ़ोनों के फीचरों पर:

Infinix Hot 9 Pro और Hot 9 की कीमत और उपलब्धता

यह दोनों ही स्मार्टफोन 5 जून से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Hot 9 Pro की कीमत 9,499 रुपए तय की गयी है जबकि Hot 9 के लिए आपको 8,499 रुपए खर्च करने होंगे। दोनों ही स्मार्टफोन Ocean Wave और Violet कलर ऑप्शन के साथ पेश किये गये है।

Infinix Hot 9 Pro के फीचर

सीरीज के प्रो वरिएन्त Hot 9 Pro में आपको सामने की तरफ 6.6-इंच की HD+ (1600×720 पिक्सेल) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ आपको 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी की बात करे तो यहाँ पर सामने की तरफ आपको 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा 81-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू, 4P लेंस के साथ दिया गया है। वही पीछे की तरफ आपको 13MP+2MP+लो-लाइट सेंसर का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। फोन में आपको क्वैड LED का सपोर्ट मिलता है।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर, ड्यूल 4G LTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS, और माइक्रो USB-पोर्ट के साथ-साथ यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Infinix Hot 9 के फीचर

Infinix Hot 8 में आपको सामने की तरफ 6.52-इंच की HD+ (1600×720 पिक्सेल) रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ आपको 2GHz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ दी गयी है।

फोटोग्राफी की बात करे तो यहाँ पर सामने की तरफ आपको 8MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा 81-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू, 4P लेंस के साथ दिया गया है। वही पीछे की तरफ आपको 13MP+2MP + 2MP मैक्रो लेंस + लो-लाइट सेंसर का क्वैड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। Hot 9 में आपको ट्रिपल LED फ़्लैश का सपोर्ट दिया है।

अन्य कनेक्टिविटी विकल्प के तौर पर, ड्यूल 4G LTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS+GLONASS, और माइक्रो USB-पोर्ट के साथ-साथ यहाँ 3.5mm ऑडियो जैक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर भी शामिल किये गये है।

Infinix Hot 9 and Hot 9 Pro Specs

मॉडल Infinix Hot 9 Pro Infinix Hot 9
डिस्प्ले 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले; 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले; 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर MediaTek Helio P22 MediaTek Helio P22
रैम / स्टोरेज 4GB + 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है 4GB + 64GB, 256GB तक बढ़ा सकते है
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित Infinix UI XOS 6.0 एंड्राइड 10 आधारित Infinix UI XOS 6.0
सेल्फी कैमरा 8MP 8MP
रियर कैमरा 48MP प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर + 2MP मैक्रो सेंसर + लो लाइट सेंसर 13MP प्राइमरी सेंसर + 2MP डेप्थ सेंसर + 2MP मैक्रो सेंसर + लो लाइट सेंसर
बैटरी 5000mAh, 10W चार्जिंग 5000mAh, 10W चार्जिंग
सिम ड्यूल सिम ड्यूल सिम
कनेक्टिविटी 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, and माइक्रो USB पोर्ट 4G, VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ v5.0, WiFi, 3.5mm ऑडियो जैक, and माइक्रो USB पोर्ट
बायोमेट्रिक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
कलर Ocean Wave और Violet Ocean Wave और Violet
इंडियन प्राइस 9,499 रुपए 8,499 रुपए

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version