Home न्यू लांच HUAWEI Enjoy 10S इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ...

HUAWEI Enjoy 10S इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 48MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ हुआ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Enjoy 10 Plus और Enjoy 10 के बाद हुवावे ने अपनी Enjoy-सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Enjoy 10S को लांच कर दिया है। यह डिवाइस अभी के लिए चीन में लांच की गयी है जिसमे सामने वाटर-ड्राप नौच, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है तो चलिए डिवाइस के फीचरों पर नज़र डालते है:

यह भी पढ़िए: Huawei Nova 6 हुआ Kirin 990 चिपसेट और 5G सपोर्ट के साथ लांच जाने कीमत

Huawei Enjoy 10S के फीचर

Huawei Enjoy 10S में सामने की तरफ आपको 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले वाटर ड्राप नौच के साथ दी गयी है। OLED डिस्प्ले की वजह से आपको यहाँ इन- डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलता है। चिपसेट के तौर पर यहाँ ओक्टा-कोर Kirin 710F चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जिसके साथ आपको 6GB/8GB रैम तथा 128GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए सामने 16MP का सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP वाइड-एंगल सेंसर तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। फ़ोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ ग्रेडिएंट बैक पैनल भी दिया गया है।

अन्य फीचर में ब्लूटूथ 5.0, WiFi 802.11 ac और 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है लेकिन फस्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं मिलता है।

Huawei Enjoy 10S की कीमत और स्पेसिफिकेशन

मॉडल Huawei Enjoy 10S
डिस्प्ले 6.3-इंच, FHD+ 1080 x 2400 पिक्सेल, 2.5D कर्व ग्लास OLED
प्रोसेसर ओक्टा-कोर Kirin 710F (12nm)
रैम 6GB/8GB
स्टोरेज 128GB, microSD सपोर्ट
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9 पाई आधारित EMUI 9.1
रियर कैमरा 48MP, f/1.8 + 8MP (वाइड-एंगल) + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 16MP, f/2.0
बैटरी 4000mAh
अन्य ब्लूटूथ 5.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल सिम ड्यूल VoLTE
कीमत 1799 युआन / 1999 युआन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version