Home न्यूज़ HTC U12 Plus हुआ कुछ अनोखी खूबियों के साथ लांच; प्रेशर सेंसिटिव...

HTC U12 Plus हुआ कुछ अनोखी खूबियों के साथ लांच; प्रेशर सेंसिटिव बटन है एक खास फीचर

0

HTC ने कल ही अपने नए फ्लैगशिप फोन U12 को लांच कर दिया है। फोन में कुछ आकर्षक फीचर दिए गये है जिनमे प्रेशर सेंसिटिव बटन, प्रेशर सेंसिटिव साइड एज, बूम-साउंड स्पीकर्स और HDR 10 डिस्प्ले शामिल किये गये है।

HTC U12+ के मुख्य आकर्षण:

  • HTC U12 Plus में प्रेशर सेंसिटिव बटन और प्रेशर सेंसिटिव साइड एज दी गयी है।
  • ब्लू वरित्न में आपको हल्का पारदर्शी बैक पैनल दिया गया है। डिवाइस IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफाइड है।
  • 6-इंच की बिना नौच वाली SLCD डिस्प्ले दी गयी है।
  • हेंडसेट में दोनों तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • यहाँ पर 4 माइक्रोफ़ोन तथा बूमसाउंड स्पीकर दिए  गये है।
  • फोन के शीर्ष वरिएन्त की कीमत 799$ तय की गयी है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है।

HTC U12 Plus के फीचर

नए HTC U12 Plus में आपको 6-इंच की सुपर LCD6 (QHD+) डिस्प्ले दी गयी है जिसमे नौच नहीं दिया गया है। फोन की स्क्रीन HDR 10 सपोर्टेड तथा गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के युक्त है। U12+ में आपको IP68 वाटर रेसिस्टेंट सर्टिफिकेट भी मिलता है और ऊपर पहले ही बता चुके है की फोन के अधिकतर किनारे प्रेशर सेंसिटिव है।

HTC ने यहाँ पर काफी अच्छे से इस तकनीक का उपयोग किया है जिसमे फोन आपकी पकड़ को महसूस करके पता लगा लेगा की अपने फोन को पोर्ट्रेट मोड में पकड़ा हुआ है जो लेटने के बाद फोन को उपयोग करने पर स्क्रीन रोटेट होने से रोकेगी। प्रेशर सेंसिटिव बटन दबाने पर वह अच्छे से रेपोंसे करते है।

यह भी पढ़िए: Huawei Mate 20 की कांसेप्ट विडियो आई सामने; 4 रियर कैमरा सेटअप की मिली झलक

आन्तरिक रूप से फोन में 2.8GHz का स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। सॉफ्टवेयर के रूप में एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है यहाँ HTC ने एंड्राइड P अपग्रेड देने का भी वादा किया है।

फोटोग्राफी के लिए, HTC U12+ में आपको 12MP +16MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे आपको OIS, 2x ऑप्टिकल ज़ूम और ड्यूल टोन फ़्लैश दी गयी है। सामने की तरफ 8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ़ोन में आपको 3,500mAh की क्विक चार्ज सपोर्टेड बैटरी भी दी गयी है।

ध्यान देने वाली बात यह है की यहाँ पर 3.5mm ऑडियो जैक और वायरलेस चार्जिंग की सुविधा नहीं दी गयी है।

HTC U12 Plus की कीमत और उपलब्धता

HTC U12+ में काफी आकर्षक खूबियाँ दी गयी है जिसके लिए एक अच्छी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। HTC U12+ की अमेरिका में 64GB वरिएन्त की कीमत $799 (लगभग 54,711 रुपए) तथा 128GB स्टोरेज विकल्प की कीमत $849 रखी गयी है। अमेरिका के अलावा यह डिवाइस यूरोप और कनाडा में भी उपलब्ध होगी लेकिन इसके भारत में लांच होने को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

HTC U12 Plus के स्पेसिफिकेशन

मॉडल  HTC U12 Plus
डिस्प्ले 6-इंच IPS डिस्प्ले (18:9), HD+ (1440×2880 पिक्सेल) SLCD डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर  1.5GHz क्वैड-कोर MediaTek MTK6739 चिपसेट
रैम 6GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.1 ओरेओ आधारित HTC Sence UI
सेल्फी कैमरा 8MP+8MP, f/2.0 अपर्चर
रियर कैमरा 12MP+16MP, LED फ़्लैश, EIS, OIS, 4K रिकॉर्डिंग
बैटरी 3500mAh, फ़ास्ट चार्जिंग
अन्य  हाइब्रिड ड्यूल सिम, 4G, VoLTE, 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, GPS, USB टाइप-C, फिंगरप्रिंट सेंसर
कीमत  $799 से शुरू

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version