UPI Lite X : अब बिना इंटरनेट भी आसानी से कर सकते हैं ऑनलाइन ट्रांसैक्शन ?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ता देख , RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक नई सुविधा की घोषणा की है जिसे UPI Lite X का नाम मिला है। इस नयी सर्विस के साथ लोग वहाँ भी UPI पेमेंट करसकेंगे जहां उन्हें इंटरनेट कनेक्शन की सुविधा नहीं मिल पायेगी। आइए जानते हैं UPI Lite X के क्या फायदे हैं और ये कैसे काम करता है।

UPI Lite X क्या है ?

आपको याद होगा कि कुछ समय पहले सरकार ने UPI Lite लॉन्च किया था और अब इसी का एक बेहतर वर्ज़न पेश किया है, जिसे UPI Lite X कहते हैं। UPI Lite की ही तरह , इसके लिए भी आप जो पेमेंट ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें एक ऑन -डिवाइस वॉलेट की व्यवस्था हो जाती है, जिससे आप बाद में बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में इसका इस्तेमाल कर पेमेंट कर पाएंगे।

UPI Lite X के फायदे:

  • इसके साथ उपयोगकर्ताओं बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसों का भुगतान कर सकते हैं और किसी के द्वारा भेजे जाने पर पैसे प्राप्त भी कर सकते हैं।
  • UPI Lite X में आपके ट्रांसैक्शन पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं, इसके लिए सरकार ने सुरक्षा उपाय अपनाएं हैं, जिससे यूज़र्स बिना चिंता के UPI Lite X का इस्तेमाल कर सकें।
  • ये उपयोग करने में आसान है और आप इसे फ़ोन पर बेहद आसानी से सेटअप कर सकते हैं।
  • शुरू में UPI Lite X में ट्रांसैक्शन की सीमा तय होगी, ताकि छोटे लेनदेन को प्राथमिकता दी जा सके।
  • इसके साथ गाँवों और दूरस्थ क्षेत्रों, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी बहुत अच्छी नहीं है , वहाँ के लोगों को भी डिजिटल भुगतान की सुविधा मिल सकेगी।
UPI Lite X

UPI Lite X को एक्टिवेट कैसे करें

  1. UPI ऐप अपडेट करें: सबसे पहले आप जो भी UPI ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, उसे एक बार अपडेट करें, ताकि इसमें UPI Lite X की सुविधा मिल सके।
  2. UPI Lite X को एक्टिव करें: ऐप में लॉग इन करें और अब UPI Lite X का विकल्प ढूंढें। ये आपको आपके प्रोफाइल में Payment Method के सेक्शन में मिल सकता है (आगा -अलग ऐप में ये किसी दूसरी जगह भी मिल सकता है)।
  3. अब इसकाटॉगल ऑन करके, इसे एक्टिवेट करें।
  4. अब ऐप आपको UPI Lite वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने केविकल्प देगी, आप अपने अनुसारइसके रकम भरें और ट्रांसफर कर दें।
  5. अब Enable UPI Lite X का बटन दबाएं और अपना UPI PIN डालें, इसके बाद आपके वॉलेट में पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे।
  6. अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी इस वॉलेट से भुगतान कर पाएंगे।
  7. ऑफ़लाइन मोड चुनें: जब भी आप इंटरनेट कनेक्शन के बिना लेनदेन करना चाहें, तो ऐप में उपलब्ध ऑफलाइन मोड का चयन करें।
  8. लेनदेन करें: प्राप्तकर्ता का UPI ID डालें, राशि दर्ज करें और लेनदेन को पूरा करें। आपका लेनदेन ऑफलाइन मोड में संसाधित होगा और जब इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध होगा, तो स्वचालित रूप से पूरा हो जाएगा।
  9. लेनदेन की पुष्टि: ऑफलाइन लेनदेन की पुष्टि SMS या ऐप नोटिफिकेशन के माध्यम से प्राप्त होगी।

UPI Lite X का उपयोग कैसे करें

  • फिलहाल से सेवा केवल BHIM ऐप पर उपलब्ध है, तो हम उसी के अनुसार यहां बताएँगे कि इसे कैसेइ स्तेमाल करना है। PhonePe , GooglePay ऐप्स पर UPI Lite X आने वाले दिनों में उपलब्ध होगा।
  • UPI Lite X केभुगतान के4 दिन के अंदर जिसे पैसे भेजे गए हैं , उसका इंटरनेट से कनेक्ट होना अनिवार्य है, ताकि पैसे सही तरीके से पहुँच सकें।
  • फिलहाल सिर्फ SBI, Canara Bank, HDFC, Axis Bank, Kotak Mahindra, Central Bank of India, Punjab National Bank, Union Bank, Indian Bank, Utkarsh Small Finance Bank, और Paytm Payments Bank ही UPI Lite X को सपोर्ट कर रहे हैं।
  • UPI Lite X से आप एक बार में 500 रुपए ही दे सकते हैं, जबकि इसकी 1 दिन की सीमा 4,000 रुपए है।
  • भेजने वाले औरजिसेपैसे भेज रहे हैं, दोनों के फ़ोन में NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) ऑन होना चाहिए।
  • अब भेजने वाले के फोन पर BHIM ऐप खोलें और ‘Tap & Pay’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • जितनी रकम भेजनी है, वो भरें और चाहते हैं तो टिप्पणी भी दे सकते हैं।
  • अब पेमेंट कन्फर्म करें।
  • भेजने वाले के फ़ोन में BHIM ऐप लेनदेन मोड में जाएगा, इस समय स्क्रीन ऑन रखें।
  • अब जिसके फ़ोन पर पैसे भेजने हैं , वो अपने फ़ोन की स्क्रीन को रखे।
  • दोनों अपने डिवाइसों को पास लाएं और इन्हें आपस में हल्का सा छूएं।
  • अब भेजने वाले के फोन पर ‘Device Connected’ का पॉप -अप आएगा।
  • कुछ सेकेंड दोनों डिवाइस को एक ही स्थिति में पकड़े रहें।
  • बस , अब आपका UPI Lite X ट्रांसैक्शन पूरा हो गया है।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageUPI Lite को अपने स्मार्टफोन पर कैसे सेटअप करें और इस्तेमाल करें

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation of India (NPCI)) ने डिजिटल वॉलेट UPI Lite लॉन्च किया है। इससे पहले RBI ने सितम्बर 2022 में UPI Lite पेश किया था, जिस पर दिसंबर 2022 में 7.82 बिलियन की लेन-देन की गयी। इतने बड़े लेन-देन के लोड को कम करने के लिए ही अब NPCI ने …

Imageअब PhonePe पर भी आया ये फीचर; बिना UPI PIN के आसानी से होंगे पैसे ट्रांसफर

Paytm के बाद अब PhonePe ने भी UPI Lite फ़ीचर पेश किया है। ये एक नयी डिजिटल पेमेंट की सुविधा है, जिसे खुद भारतीय राष्ट्रीय भुगतान विभाग (National Payments Corporation of India (NPCI)) द्वारा लॉन्च किया गया है। हालांकि इसे पेश 2022 में किया गया था, लेकिन पेमेंट ऐप्स में अब धीरे धीरे इसे लाया …

Imageये एंड्रॉइड फ़ीचर्स बन सकते हैं आपके फ़ोन का सुरक्षा कवच, ऑनलाइन स्कैम से होगा बचाव

जैसे जैसे हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं, वैसे वैसे ऑनलाइन स्कैम और धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उदाहरण के लिए अब आपको एटीएम से पैसे लाकर, फिर उससे कोई सामान खरीदने की ज़रूरत नहीं है, आप सीधे UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वहीँ ऑनलाइन ठगी …

Imageये एंड्रॉइड फ़ीचर्स बन सकते हैं आपके फ़ोन का सुरक्षा कवच, ऑनलाइन स्कैम से होगा बचाव

जैसे जैसे हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं, वैसे वैसे ऑनलाइन स्कैम और धोखाधड़ी के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। उदाहरण के लिए अब आपको एटीएम से पैसे लाकर, फिर उससे कोई सामान खरीदने की ज़रूरत नहीं है, आप सीधे UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन वहीँ ऑनलाइन ठगी …

Discuss

Be the first to leave a comment.