Home टिप्स एंड ट्रिक्स कैसे करे अपने नए iPhone में Android डिवाइस से डाटा ट्रान्सफर

कैसे करे अपने नए iPhone में Android डिवाइस से डाटा ट्रान्सफर

0

क्या आप iPhone खरीदना चाहते है या खरीद लिया है? तो सबसे बड़ा सवाल आपके दिमाग में यही आएगा की अपने एंड्राइड फोन से आईफोन में डाटा ट्रान्सफर कैसे किया जाएँ। वैसे तो यह एक काफी सरल प्रोसेस है लेकिन अगर आपने प्रक्रिया को ठीक से पूरा नहीं किया तो आपको iPhone को रिसेट भी करना पड़ सकता है। तो चलिए नज़र डालते है इस पूरी प्रोसेस पर:

 Move to iOS एप्लीकेशन

डाटा ट्रांसफर करने से पहले आपको अपने एंड्रॉयड डिवाइस में Move to iOS नाम का ऐप डालना होगा। यह एक सिक्योर और सिंपल एप्लीकेशन है एप्पल ने आधिकारिक रूप से पेश की है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। ऐप का साइज सिर्फ 1.1MB है।

कैसे करें Android से iPhone में डाटा ट्रान्सफर

  • सबसे पहले अपनी एंड्राइड डिवाइस में Move to iOS एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करे।
  • आईफोन ऑन करने के बाद जब आप इसे सेटअप करते हैं तो आपको Apps & Data का विकल्प दिखाई देगा।
  • यहां आपको Move Data from Android विकल्प चुनना है।
  • जिसके बाद एक कोड दिखाई देगा।
  • अब एंड्राइड डिवाइस में Move to iOS एप्लीकेशन ओपन करें और Find your Code ऑप्शन में Continue पर टैप करें।
  • अब आपको आईफोन में दिख रहा 6-डिजिट कोड को एंड्राइड डिवाइस में लिखना होगा।
  • एंड्राइड फोन में अब आपको Camera, Messages, contacts जैसे कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • इसके बाद आप जो भी डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर लें। ट्रांसफर पूरा होने के बाद Done पर टैप करें। हम आपको यहाँ बता दें की इस प्रोसेस से आप म्यूजिक, बुक्स या पीडीएफ डाक्यूमेंट्स को ट्रान्सफर नहीं कर सकते है।

“अगर अपना अपना नया iOS डिवाइस सेटअप कर लिया है तो आप सीधा अपना एंडरॉयड का डाटा एप्पल के डिवाइस पर ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आप गलती से सेटअप पूरा कर चुके हैं तो फोन को erase करना पड़ सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि फोन इस्तेमाल करने से पहले ही डेटा ट्रांसफर कर लें।”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version