Home Uncategorized How to Stop Your Smartphone from Constantly Tracking Your Location| आपका स्मार्टफोन...

How to Stop Your Smartphone from Constantly Tracking Your Location| आपका स्मार्टफोन हर समय कर रहा है आपकी लोकेशन को ट्रैक, इस तरह करें बचाव

0

आज के दौर में लगभग हर व्यक्ति स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहा है। चाहे एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम हो या iOS, आपके द्वारा उपयोग किया जाने वाला डेटा तथा आपकी गतिविधि आपके स्मार्टफोन द्वारा दर्ज की जाती हैं। आपकी हर लोकेशन को गूगल द्वारा मॉनिटर किया जाता है। साथ ही यह भी देखा जाता है कि आप किस स्थान पर कितनी देर के लिए मौजूद थे।

यूं तो यह सभी सूचनाएं गोपनीय होती हैं और गूगल इन्हें किसी से भी साझा नहीं करता, फिर भी यह कोई नहीं चाहता कि उसकी लोकेशन या स्थिति किसी भी प्रकार से ट्रैक की जाए। इसलिए स्मार्टफोन में इसे रोकने के लिए सुविधा भी प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़ें: जानिए अपने कम्प्यूटर में कैसे डाउनलोड और इंस्टॉल करें Windows 10 S

यदि आप चाहें तो आप अपनी लोकेशन संबंधित जानकारियों को पूरी तरह गोपनीय रख सकते हैं। यहाँ हम आपको वह तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा कोई भी अपने स्मार्टफोन की लोकेशन को ट्रैक होने से छुपा सकता है।
इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स का अनुसरण करें:

 एंड्राइड में इस तरह बंद करें लोकेशन ट्रैकिंग

  • Step 1: सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन को नेविगेट सेटिंग पर लाएं

  • Step 2: दिए गए विकल्पों में से ‘Privacy’ पर टैप करें

  • Step 3: इसके बाद ”Google Location History” पर टैप करें

  • Step 4: अब यहाँ आप अपने फ़ोन की लोकेशन हिस्ट्री को डिलीट करें

  • Step 5: इसके बाद आपकी लोकेशन ट्रैकिंग को बंद करने के लिए दिए गए ‘ON’ बटन को अनचेक कर दें

इसके बाद आपके फ़ोन की लोकेशन पूरी तरह गोपनीय हो जायेगी, और आपकी स्थिति से संबंधित डेटा स्टोर नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: जानिये एंड्राइड फ़ोन पर किसी नंबर को कैसे ब्लॉक करें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version