Home टिप्स एंड ट्रिक्स WhatsApp पर वॉइस नोट भेजने से पहले कैसे सुनें – सही है...

WhatsApp पर वॉइस नोट भेजने से पहले कैसे सुनें – सही है या गलत ?

0

WhatsApp पर वॉइस मैसेज भेजना आज कल आम बात है। लोग इस फीचर को अपने ऑफिस और घर की दोनों ही ज़िन्दगियों में इस्तेमाल करते हैं। कई बार किसी ऑफिस ग्रुप में कोई मैसेज लोगों तक पहुंचाना हो तो, ज़रूरी है कि वो सही हो। वहीँ फैमिली ग्रुप में भी सभी तक कोई बात कहना चाहते हैं, तो वो भी सही तरीके से आपके वॉइस नोट में समझ आनी चाहिए। इसीलिए वॉइस नोट का सही होना ज़रूरी है। लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है कि WhatsApp वॉइस नोट में कोई बात गलत बोल दी जाती है, या बैकग्राउंड में आवाज़ थोड़ी ज़्यादा या गलत हो जाती है, जिस पर एक बारे में हम गौर नहीं कर पाते और बाद में पछतावा होता है।

तो अगर आप भी WhatsApp वॉइस नोट भेजते समय आश्वस्त होना चाहते हैं कि ये सही है, तो आप इसे भेजने से पहले खुद सुन सकते हैं। अगर आपको सब सही लगे तो आगे भेज दें, अन्यथा आप इसे डिलीट करके, दूसरा वॉइस नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं। WhatsApp आपको वॉइस नोट भेजने से पहले उसे प्रीव्यू करने की सुविधा देता है, हालांकि सबको इस बात का पता नहीं है, तो आइये जानते हैं कि आप कैसे WhatsApp वॉइस नोट को भेजने से पहले उसे चेक कर सकते हैं या सुन सकते हैं।

WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले कैसे चेक करें ?

सबसे पहले अपने फ़ोन में एक बार WhatsApp को अपडेट कर लें। इसके लिए Google Play Store पर WhatsApp टाइप करें अब ऐप के लिए अगर Update का बटन आता है, तो अपडेट करें, वर्ण Open पर क्लिक करें।

  • अब अपने फ़ोन में WhatsApp पर जिस भी व्यक्ति या ग्रुप को WhatsApp वॉइस नोट भेजना चाहते हैं, उसका चैट विंडो खोलें।
  • इसमें माइक्रोफोन के आइकॉन को टैप करते ही, ऊपर एक लॉक का बटन आ जायेगा, उसकी तरफ स्लाइड कर दें।
  • अब आराम से हाथ हटाकर अपना मैसेज रिकॉर्ड करें और पूरा हो जाने पर बीच में लाल रंग के पॉज बटन के साथ इसे रोक दें।
  • अब प्ले आइकॉन पर क्लिक करके अपना मैसेज सुनें। अगर ये सही है, तो Send बटन के साथ इसे भेज दें।
  • अगर आपको मैसेज बदलना है, तो बायीं साइड पर Delete आइकॉन के साथ इसे डिलीट करके, दूसरा मैसेज टाइप करें।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version