Home टिप्स एंड ट्रिक्स ऐसे मिलेंगे, 26,900 रूपए वाले Apple AirPods Pro (2nd gen) मात्र 1,150...

ऐसे मिलेंगे, 26,900 रूपए वाले Apple AirPods Pro (2nd gen) मात्र 1,150 रूपए में

0

फ्लिपकार्ट की Big Savings Day सेल भले ही खत्म हो गई हो, लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अभी भी कई सारे बेहतरीन ऑफर्स देखने को मिल रहे हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर मिल रहे इस ऑफर में Apple प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। अब आप 26,900 रूपए वाले AirPods Pro (2nd gen) को मात्र 1,150 रूपए में खरीद पाएंगे, यहाँ जानिए कैसे ?

यह भी पढ़े :-OLED टच डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च हुआ HP Envy x360 15 लैपटॉप

AirPods Pro (2nd gen) डिस्काउंट

Apple AirPods Pro (2nd gen) ईयरबड्स नई H2 चिप द्वारा संचालित होते हैं जो आपके बैकग्राउंड में हो रहे शोर को खत्म करने में मदद करते हैं और आपको म्यूजिक या कालिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं। Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर, इन AirPods की कीमत 26,900 रुपये (टैक्स सहित) है। फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के बाद इन AirPods की कीमत 21,400 रूपए हो गयी है।

Apple AirPods Pro (2nd gen) को खरीदते समय आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करके इन वायरलेस ईयरबड्स की कीमत को और कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर आपको अधिकतम 19,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी। एक्सचेंज की कीमत, फोन के मॉडल और तारीख पर निर्भर करेगी।

यह भी पढ़े :-इस कीमत पर लॉन्च होगी Vivo X90 सीरीज़, लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस

इसके अलावा, AirPods पर कुछ बैंक ऑफर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट फेडरल बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर ग्राहकों को 10% की छूट (1,250 रुपये तक) मिलेगी। इसी ऑफर का फायदा HSBC क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन के साथ भी उठाया जा सकता है और इस प्रकार आप 1,150 रूपए की काम कीमत में Apple AirPods Pro (2nd gen) को अपने घर ला सकते हैं।

Apple AirPods Pro (2nd gen) स्पेसिफिकेशन

Apple AirPods Pro (2nd gen) में Apple H2 चिप है। इसमें साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए नए लो-डिस्टॉर्शन ड्राइवर का यूज किया गया है। बड्स में नॉइज़ कैंसिलेशन को भी बेहतर किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन (ANC) को और बेहतर किया है, साथ ही बड्स में एडैप्टिव ट्रांसपैरेंसी मोड का सपोर्ट मिलता है। बड्स के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें पर्सनलाइज स्पेटियल ऑडियो की सुविधा दी गई है। साथ ही बड्स में बिल्ट-इन स्पीकर भी मिलता है, जिसके इस्तेमाल से यूजर्स फाइंड माय फोन फीचर्स के जरिए अपने बड्स को ढूंढ़ भी सकेंगे। 

Apple ने AirPods Pro 2 की बैटरी लाइफ को लेकर केस के साथ 30 घंटे बैकअप दिया है। जबकि केस के बिना बड्स में 6 घंटे का बैकअप मिलता। AirPods Pro 2 को मैगसेफ से भी वायरलेसली चार्ज किया जा सकेगा। 

यह भी पढ़े :-जल्दी कीजिये !!! Apple अपने प्रोडक्ट्स पर दे रहा है 10,000 रुपये तक की छूट

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version