Home टिप्स एंड ट्रिक्स Windows 11 अपग्रेड के बाद कैसे अपने कंप्यूटर के डिस्क स्पेस को...

Windows 11 अपग्रेड के बाद कैसे अपने कंप्यूटर के डिस्क स्पेस को फ्री करें

0

Windows 11 की घोषणा काफी समय पहले हो चुकी है। हालांकि ये अभी लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन Microsoft कंपनी ने उपयोगकर्ताओं के लिए Windows 11 के early builds को टेस्ट करना काफी आसान कर दिया है। केवल कुछ क्लिक के साथ आप आसानी से Windows 10 से Windows 11 में इसे अपडेट कर सकते हैं। लेकिन इसका सीधा सा मतलब ये भी है कि windows 10 में आपके जो भी जंक या फालतू की फाइलें हैं, वो भी windows 11 में साथ आ जाएँगी और इसके स्मूथ अनुभव को खराब करने का काम करेंगी।

अब अगर आप इन फाइलों को हटाकर अपने डिस्क स्पेस को मुफ्त करना चाहते हैं, तो आइये हम बताते हैं कि आप ये आसानी से कैसे कर सकते हैं।

Windows 11 में अपग्रेड करने के बाद कैसे डिस्क स्पेस को फ्री करें (How To Free Disk Space After Upgrading to Windows 11)

यहां हम इसी से सम्बंधित तीन तरीके आपको बताने वाले हैं, जिनसे आप अपने लैपटॉप, डेस्कटॉप को Windows 11 में अपग्रेड करने के बाद कैसे डिस्क स्पेस में और जगह बना सकते हैं या पुरानी फाइलों को डिलीट किस तरह कर सकते हैं।

पहला तरीका:

  • सबसे पहले “विंडोज बटन + I” दबाकर Windows की सेटिंग्स खोलें। ये सेटिंग्स का शॉर्टकट है। यहां से ‘System’ में जाकर ‘Storage’ को चुनें।
  • यहां ‘Temporary Files’ को चुनें।
  • अब प्रोसेस थोड़ा सा समय लेगा और कुछ ही मिनटों में आपके सामने सिस्टम में मौजूद फाइलें सामने होंगी।
  • यहां आप ‘download’ को छोड़ कर “Previous Windows Installation” और “Windows Update Clean-up” दोनों को चुनें।
  • download को छोड़ने को हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वहाँ आपकी कुछ ज़रूरी फाइलें हो सकती हैं।
  • इसके बाद “Remove files” का बटन दबाएं और बस हो गया।
  • इसके बाद आप देखेंगे कि आपके डिस्क में अब काफी अच्छा ख़ासा स्पेस खाली हो गया है।

सिस्टम के Settings में जाकर Storage में भी आपको कई ऐप्स मिलेंगी, इन्हें भी अगर ज़रुरत नहीं है, तो आप डिलीट कर सकते हैं। या और भी कुछ जो आपके काम का नहीं है, आप हटा सकते हैं।

दूसरा तरीका:

  • अपने सिस्टम पर “Windows + R” शॉर्ट कट दबाकर ‘Run’ विंडो खोलें और यहां cleanmgr टाइप करें और ‘Enter’ करें।
  • यहां एक पॉप-अप विंडो खुल जायेगी, जो आपको ड्राइव को चुनने को कहेगी। यहां आप ‘C’ drive को चुनें।
  • Disk space Clean-up विंडो, अब ‘C’ ड्राइव की स्कैनिंग करके, आपके सामने उन फाइलों को रखेगा जो आपके डिस्क स्पेस में जगह घेरे हुए हैं।
  • यहां आप फाइलों को चुनकर “Clean up system files” पर क्लिक करे।
  • अगर दुबारा कोई पॉप-अप आये, तो ‘C’ ड्राइव चुनकर Enter दबाएं।
  • अगर पॉप-अप नहीं आता, तो इसमें “Previous Windows Installation” और “Windows Update Clean-up” विकल्पों को चुनें। अब ‘OK’ दबाएं।

तीसरा तरीका: 3:

ऊपर दिए गए तरीकों से आपका काम बन जायेगा, लेकिन अगर आप उन सभी टेम्पररी फाइलों को डिलीट करना चाहते हैं, जो Windows 10 पर एप्लीकेशन चलाते समय ऐसी ही आ गयी हैं, तो ये तरीका भी अपना सकते हैं।

  • इस तरीके में भी आपको ‘Run’ विंडो खोलनी होगी, जिसका शॉर्टकट “Win + R” है। इसमें %tmp% लिखकर Enter करें।
  • आपका “Temp” फोल्डर खुल जाएगा। इसमें सब कुछ सेलेक्ट करके एक साथ डिलीट कर दें। इसके साथ भी आप अपने Windows 11 पर चल रहे PC / लैपटॉप में काफी स्पेस बना पाएंगे।

आपके लिए इनमें से कौन सा तरीका सरल रहा, आप हमें कमेंट सेक्शन में बता सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version