Home टिप्स एंड ट्रिक्स Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें या डीएक्टिवेट कैसे करें

Facebook अकाउंट परमानेंट डिलीट कैसे करें या डीएक्टिवेट कैसे करें

अगर सुरक्षा के कारणों से या अन्य किसी भी कारण से आप Facebook अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट या डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, तो यहां आपको हर स्टेप के साथ उसकी पूरी गाइड मिलेगी।

0

इस समय Facebook सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां लोग घंटों बिताते हैं। ये दुनिया में कहीं भी बैठे अपने घरवाले, दोस्त रिश्तेदारों से जुड़ने का सबसे बेहतर माध्यम बन चुका है। अब इसका नाम Meta है, लेकिन आजकल लोगों की प्राइवेसी को लेकर इस ऐप पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। ये सवाल केवल भारत नहीं, बल्कि अमेरिका और यू.के जैसे देशों में भी हैं और इनके कारण कई लोग अपने फेसबुक अकाउंट डिलीट करने को मजबूर हैं। अगर आप भी इसी कारण से या किसी भी और कारण से फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं, तो आज यहां हम उसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं।

-यहां एक-एक स्टेप के साथ हमने गाइड तैयार की है, जिससे आप जान सकते हैं कि Facebook अकाउंट को डिलीट या Facebook अकाउंट को डीएक्टिवेट (deactivate) कैसे करते हैं।

ये पढ़ें: PF अकाउंट से ऑनलाइन घर बैठे ही निकाल सकते हैं पैसा, आसान है तरीका

How to deactivate your Facebook account – फेसबुक अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें

अकाउंट को डीएक्टिवेट करने का मतलब है, अस्थायी रूप से या कुछ समय के लिए उसे बंद करना और बाद में आप जब चाहे लॉग-इन करके, अपने अकाउंट को दोबारा एक्सेस कर सकते हैं। Facebook अकाउंट को Deactivate करने के बाद, इस ऐप से आपका अकाउंट हट जायेगा और कोई भी आपकी प्रोफाइल और उस पर मौजूद फोटो, वीडियो नहीं देख पायेगा। लेकिन इसके बाद भी आप Facebook Messenger ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जानें Facebook अकाउंट को डीएक्टिवेट कैसे करें

  1. सबसे पहले Facebook को वेब ब्राउज़र में लॉग-इन करें।
  2. अब दायीं तरफ ऊपर अपने प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें और Settings को चुनें।
  3. अब इसमें ‘Setting and Privacy’ विकल्प पर जाएँ।
  4. अब बायीं तरफ जो विकल्प आएंगे, उनमें ‘your facebook information’ पर जाएँ, इसमें नीचे “Deactivation and Deletion” का विकल्प मिलेगा।  
  5. इसमें ‘View’ पर क्लिक करें और ‘Deactivate Account’ को सेलेक्ट करें और ‘Continue’ का बटन दबाएं।
  6. अब Facebook अकाउंट का पासवर्ड माँगा जायेगा, उसे भरें और कन्फर्म करें।

ये पढ़ें: Instgram अकाउंट को परमानेंट डिलीट या अस्थायी रूप से बंद कैसे करें

How to permanently delete a Facebook account- फेसबुक अकाउंट को परमानेंट तौर पर कैसे डिलीट करें

अगर सुरक्षा के कारणों से या अन्य किसी भी कारण से आप Facebook अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करने का मन बना चुके हैं, तो फिर नीचे दिए स्टेप फॉलो करें या दोहराएं। लेकिन ये धयान रखें कि परमानेंटली डिलीट करने के बाद आपके फेसबुक अकाउंट पर मौजूद तस्वीर, वीडियो, कमेंट और आपकी प्रोफाइल पूरी तरह डिलीट हो जायेंगे और आप दोबारा इस अकाउंट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। हालांकि प्रोफाइल पर मौजूद फोटो वीडियो आप डाउनलोड करके अपने डिवाइस में सेव कर सकते हैं, जिसका तरीका आपको इस आर्टिकल के आखिर में मिल जायेगा।

Facebook अकाउंट को डिलीट करने के लिए ये स्टेप्स दोहराएं –

  1. जैसे डीएक्टिवेट करने के लिए ऊपर बताया है, ठीक वैसे ही नंबर 4 स्टेप तक जाएँ।
  2. अब ‘Deactivation and Deletion’ में जाकर ‘Delete account’ पर क्लिक करें और “Continue to account deletion” का बटन दबाएं।
  3. ये आपको कुछ जानकारी देगा, जैसे डिलीट करने के बाद आप वापस नहीं आ सकते या आप डीएक्टिवेट कर सकते हैं, इत्यादि। इसको देखते के बाद आप नीचे दोबारा। “Delete account” का विकल्प चुन सकते हैं।

Facebook पूरी तरह से आपका अकाउंट डिलीट करने में 30 दिनों का समय लेता है।

How to download Facebook account data – फेसबुक अकाउंट से फोटो वीडियो कैसे डाउनलोड करें।

अगर अकॉउंट को डिलीट करने से पहले आप फेसबुक से अपना डाटा डाउनलोड करना चाहते हैं, तो ये बेहद आसान है। इसमें आप पोस्ट, रील, स्टोरी सब कुछ डाउनलोड कर सकते हैं।

  1. Facebook को वेब ब्राउज़र में लॉग-इन करें।
  2. प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करके Settings में जाएँ।
  3. अब यहां Setting and Privacy चुनें
  4. इसमें ‘Your Facebook Information’ में ‘Download your information” चुनें।
  5. अब फॉर्मेट (HTML or JSON), क्वॉलिटी इत्यादि को चुनें।
  6. आगे “Request a download” बटन को दबाएं। अब ये खुद ही एक फाइल बनाएगा और डाटा डाउनलोड हो जायेगा।
  7. आप उपलब्ध फाइलों को उसी पेज पर देखने और डाउनलोड करने के लिए “Available files” के विकल्प को ऑन रखें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version