Home Uncategorized Honor ViewPad 6 हुआ 10.1-इंच QXGA डिस्प्ले, 5,100mAh बैटरी के साथ लांच

Honor ViewPad 6 हुआ 10.1-इंच QXGA डिस्प्ले, 5,100mAh बैटरी के साथ लांच

0

चीनी टेक कंपनी Honor ने लंबे समय से चर्चा में बने ViewPad 6 5G टैबलेट को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस टैबलेट में 4G कनेक्टिविटी, 10-इंच का डिस्प्ले और दमदार बैटरी मिली है। इसके अलावा इस टैबलेट में Magic Pencil का सपोर्ट दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले Honor MatePad Pro 5G टैबलेट को बाजार में पेश किया था।

Honor ViewPad 6 टैबलेट की कीमत

कंपनी ने टेबलेट को मार्किट में WiFi और LTE दोनों ही ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसके अलावा आपको अलग अलग रैम और स्टोरेज विकल्प भी मिलते है।

  • HONOR ViewPad 6 3GB + 32GB Wi-Fi – 1299 युआन (US$ 185 / Rs. 13,955)
  • HONOR ViewPad 6 4GB + 64GB Wi-Fi – 1399 युआन (US$ 200 / Rs. 15,030)
  • HONOR ViewPad 6 4GB + 128GB Wi-Fi – 1699 युआन (US$ 243 / Rs. 18,260)
  • HONOR ViewPad 6 4GB + 64GB 4G – 1599 युआन (US$ 228 / Rs. 17,185)
  • HONOR ViewPad 6 4GB + 128GB 4G – 1899 युआन (US$ 271 / Rs. 20,410)

अभी के लिए डिवाइस आर्डर के लिए उपलब्ध हो चुकी है तथा 28 जुलाई से इसकी बिक्री भी शुरू कर दी जाएगी।

Honor ViewPad 6 की स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने ViewPad 6 5G टैबलेट में 10.4-इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है। साथ ही इस टैबलेट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 3GB/4GB रैम + 32GB/64GB/128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710A चिपसेट दी गई है। वहीं, यह टैबलेट एंड्रॉयड 10 पर आधारित मैजिक 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। दूसरी तरफ यूजर्स को इस टैबलेट के रियर में 5MP का कैमरा और फ्रंट में 2MPमेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिला है।

कंपनी ने इस टैबलेट में 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5,100mAh की बैटरी दी है। इसके अलावा यूजर्स को इस टैबलेट में वाई-फाई, GPS, 4G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version