Home न्यू लांच Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए 48MP कैमरा सेटअप और...

Honor Play 4T और Play 4T Pro हुए 48MP कैमरा सेटअप और 8GB रैम के साथ लांच

0

Huawei की सब ब्रांड Honor आगामी 15 अप्रैल को चीन में Honor 30 और 30 Pro को लांच करने की तैयारी कर रहा है जो फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन के साथ पेश की जाएगी। इन् दोनों ही फ़ोनों को मार्किट में उतारने से पहले आज कंपनी ने Honor Play 4T और Honor Play 4T Pro को लांच कर दिया है जो मिड-रेंज प्राइस के साथ चीन में बिक्री के लिए जल्द मिलेंगे। तो चलिए दोनों ही फ़ोनों के फीचरों पर नज़र डालते है:

Honor Play 4T Pro और Honor 4T की कीमत और उपलब्धता

Honor Play 4T Pro की बात करें तो फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1499 युआन (लगभग 14,000 रुपये) और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1699 युआन (लगभग 18,400 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

इसी तरह Honor Play 4T को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 1199 युआन यानि लगभग 13,000 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है।

Honor Play 4T Pro के फीचर

Play 4T Pro में सामने की तरफ आपको 6.3-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ दी गयी है। फोन में ओक्टा-कोर किरिन 810 चिपसेट के साथ 6GB/8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 8MP का वाइड एंगल लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ वाटरड्राप के तहत 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित MagicUI पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप-C जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,000mAh की बड़ी बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

Honor Play 4T के फीचर

Play 4T में सामने की तरफ आपको 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली 6.4-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले वाटरड्राप नौच के साथ दी गयी है। फोन में ओक्टा-कोर किरिन 710T चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करे तो यहाँ पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर और 2MP डेप्थ सेंसर का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। सामने की तरफ वाटरड्राप के तहत 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है। डिवाइस आपको एंड्राइड 10 आधारित Magic UI पर रन करती हुई मिलती है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में यहाँ पर रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रो USB जैसे फीचर तो मिलते ही है साथ में 4,000mAh की बड़ी बैटरी 10W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version