Home न्यूज़ Honor Band 5 हुआ Oxygen Tracker और Bluetooth 5.0 के साथ लांच:...

Honor Band 5 हुआ Oxygen Tracker और Bluetooth 5.0 के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0
Honor Band 5 launched in China

Huawei के सब-ब्रांड Honor ने अपना लेटेस्ट स्मार्टबैंड Honor Band 5 लांच कर दिया है। यह स्मार्टबैंड Honor 9x के साथ ही चीन में लांच किया है। देखने में यह Honor Band 4 की तरह ही लगता है लेकिन नए band 5 में आपको Blood Oxygen ट्रैकर और ब्लूटूथ 5.0 जा सपोर्ट भी दिया गया है। तो चलिए नज़र डालते है इस बैंड की स्पेसिफिकेशन पर:

यह भी पढ़िए: Honor 9x और 9x Pro पॉप-अप कैमरा और Kirin 810 चिपसेट के साथ हुआ लांच

Honor Band 5 के फीचर

Honor Band 5 में आपको 0.95-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120×240 पिक्सेल के साथ दी गयी है। आयतकार शेप के साथ यहाँ 8-थीम डायल दिए गये है। अआप आसानी से यहाँ SMS, WeChat और QQ चैट के नोटिफिकेशन देख सकते है इसके अलावा आपको सीन रिमाइंडर का भी फीचर भी मिलता है।

फिटनेस ट्रैकर के तौर पर यहाँ हार्ट रेट मोनिटर TruSeen 3.5 हार्ट रेट ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। Honor ने इसमें SpO2 सेंसर को भी ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर के लिए पहली बाद पेश किया है।

Honor Band 5 50 मीटर तक 5ATM वाटर-रेसिस्टेंट है। आपको यहाँ स्विमिंग करते हुए भी ट्रैकिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है।

इसके NFC वरिएन्त से आप पेमेंट भी कर सकते है। कंपनी ने यहाँ पर बस कार्ड या ट्राफिक कार्ड से जुड़े सपोर्ट भी दिए है।

Honor Bnad 5 में आपको 100mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

Honot Band 5 की कीमत

Honor Band 5 का स्टैण्डर्ड एडिशन 190 युआन में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि NFC एडिशन को 220 युआन की कीमत में पेश किया है। Honor ने अभी इसके इंडियन मार्किट में पेश करने से जुडी कोई जानकरी साझा नहीं की है।

यह भी पढ़िए: Netflix ने पेश किया सिर्फ 199 रुपए में सिर्फ मोबाइल के लिए मासिक प्लान: जाने क्या है इसमें ख़ास?

Honor Band 5 vs Honor Band 4 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Honor Band 4 Honor Band 5
डिस्प्ले 0.95 इंच AMOLED 240×120 कलर स्क्रीन 0.95 इंच AMOLED 240×120 ट्रू-कलर स्क्रीन
डायल शेप आयताकार आयताकार
वाच फेस 1 प्रीसेट 8 प्रीसेट
बैंड मटेरियल प्लास्टिक प्लास्टिक
वाटरप्रूफ 50m/ 5ATM 50m/ 5ATM
ब्लूटूथ V4.0 V5.0
स्पोर्ट्स मोड 7 11
आउटपुट
  • मैसेज पुश
  • कॉल एक्टिविटी
  • डेली एक्टिविटी रिकॉर्ड
  • स्लीप मोनिटरिंग
  • हार्ट रेट
  • स्मार्ट अलार्म
  • रिमोट फोटो क्लिक
  • मैसेज पुश
  • कॉल एक्टिविटी
  • डेली एक्टिविटी रिकॉर्ड
  • स्लीप मोनिटरिंग
  • हार्ट रेट
  • स्मार्ट अलार्म
  • रिमोट फोटो क्लिक
  • स्ट्रेंजर नंबर आइडेंटिफिकेशन
बस कार्ड NFC वर्जन सपोर्ट 165 सिटी बस कार्ड  NFC वर्जन सपोर्ट 252 सिटी बस कार्ड
ब्लड ऑक्सीजन सपोर्ट उपलब्ध
बैटरी 4000mAh 4000mAh
स्टैंडबाई टाइम 15 दिन 14 दिन
चार्जिंग टाइम 2 घंटे 2 घंटे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version