Home न्यू लांच Honor 20 और Honor 20 Pro हुए 4-रियर कैमरे और 32MP इन-स्क्रीन...

Honor 20 और Honor 20 Pro हुए 4-रियर कैमरे और 32MP इन-स्क्रीन सेंसर के साथ लांच: जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

आज Honor की 20-सीरीज को दमदार स्पेसिफिकेशनों के साथ आकर्षक कीमत में लांच कर दिया गया है। यहाँ पर Honor 20 Pro और Honor 20 को पेश किया है जिनका तीसरा साथी Honor 20 Lite पहले बिक्री के लिए उपलब्ध हो चूका है। Honor की इस सीरीज की खासियत है इसमें दिया गया क्वैड -कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ मिलने वाला 32MP सेल्फ़ी कैमरा। तो चलिए नज़र डालते है इन् दोनों ही स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 vs Asus Zenfone 6: कौन साबित होता है बेस्ट?

Honor 20 और Honor 20 Pro की कीमत

Honor 20 को MIdnight Black, Sapphire Blue और Icelandic White कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है जिसके 6GB+128GB वरिएन्त की कीमत 499 यूरो है। वही Honor 20 Pro को Phantom Black और Phantom Blue कलर के साथ 599 यूरो की कीमत में लांच किया गया है। दोनों ही डिवाइसें यूरोप और एशिया के मार्किट में बिक्री के लिए जल्द ही उपलब्ध होंगे। भारतीय बाजारों में ये डिवाइस 11 जून को फ्लिप्कार्ट पर लांच की जाएगी।

Honor 20 Pro के फीचर

इस सीरीज के सबसे टॉप मॉडल में आपको सामने की तरफ 6.26-इंच की FHD+ आल-व्यू डिस्प्ले इन-स्क्रीन कैमरा सेंसर के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ पर Huawei का Kirin 980 प्रोसेसर 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ मिलती है।

इस डिवाइस की खासियात है इसका कैमरा सेटअप। यहाँ आपको 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर (SonyIMX586), 16MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 8MP के टेलीफ़ोटो लेंस और 2MP के macro लेंस के साथ दिया गया है। इसमें 4-एक्सिस OIS, EIS, PDAF, लेज़र ऑटो फोकस जैसे आकर्षक फीचर भी दिए गये है। सामने की तरफ यहाँ 32MP का f/2.0 अपर्चर वाला सेल्फ़ी कैमरा इन-स्क्रीन कैमरे सेटअप के रू[प में दिया गया है जिसमे 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

अन्य फीचर में, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्राइड पाई आधारित Magic UI कस्टम स्किन और 4000mAh की बैटरी 22.5W Huawei सुपर-चार्ज के साथ मिलती है। इसके अलावा ड्यूल 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wifi, ब्लूटूथ 5 और USB टाइप-C पोर्ट भी शामिल किये गये है।

Honor 20 के फीचर

Honor 20 Pro के कॉम्पैक्ट वरिएन्त के रूप में पेश किये गये Honor 20 में आपको काफी हद तक समान स्पेसिफिकेशन की देखने को मिलते है। मुख्य अंतर सिर्फ कैमरा और बैटरी में ही मिलता है। Honor 20 में आपको 48MP SonyIMX586 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP का मैक्रो सेंसर तथा 2MP का ही डेप्थ सेंसर दिया गया है। यहाँ टेलीफ़ोटो लेंस नहीं मिलता है। सामने की तरफ आपको वही 20 Pro वाला 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

यहाँ भी वही USB टाइप-C पोर्ट, ड्यूल बैंड Wifi और ड्यूल 4G VoLTE सपोर्ट के साथ 20 Pro की तुलना में थोडा छोटी बैटरी 3750mAh की 22.5W सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ दी गयी है।

यह भी पढ़िए: OnePlus 7 vs Google 3A: कौन सी डिवाइस होगी आपके लिए बेहतर?

Honor 20 Pro और Honor 20 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Honor 20 Pro Honor 20
डिस्प्ले 6.26-इंच की FHD+, 2340×1080 पिक्सेल, आल-व्यू डिस्प्ले, 421PPI 6.26-इंच की FHD+, 2340×1080 पिक्सेल, आल-व्यू डिस्प्ले, 421PPI
प्रोसेसर 2.6GHz Kirin 980, 720MHz ARM Mali-G76MP10 GPU 2.6GHz Kirin 980, 720MHz ARM Mali-G76MP10 GPU
रैम 8GB 6GB
स्टोरेज 256GB; UFS 2.1 128GB, UFS 2.1
रियर कैमरा 48MP f/1.4 OIS+EIS + 8MP टेलीफ़ोटो लेंस + 16MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस 48MP f/1.8 OIS+EIS + 16MP अल्ट्रा वाइड लेंस, 2MP मैक्रो लेंस + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा 32MP, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग 32MP, 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग
बैटरी 4000mAh, 22.5W सुपर चार्ज 3750mAh, 22.5W सुपर चार्ज
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Magic UI एंड्राइड 9.0 पाई आधारित Magic UI
फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य USB टाइप-C, ड्यूल SIM, ड्यूल- वर्चुअल 9.1 ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS USB टाइप-C, ड्यूल SIM, ड्यूल- वर्चुअल 9.1 ऑडियो, ब्लूटूथ 5.0, GPS

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version