Home न्यूज़ Instagram Influencer को लगा झटका, सरकार ने लागू की नई गाइडलाइंस, नहीं...

Instagram Influencer को लगा झटका, सरकार ने लागू की नई गाइडलाइंस, नहीं माने तो लगेगा 10 लाख का जुर्माना

0

उपभोक्ता मामला विभाग द्वारा शुक्रवार को instagram इन्फ्लुएंसर (Influencer) के लिए एक बड़ा दिशा- निर्देश जारी किया गया। सरकार ने इन ‘इंफ्लुएंसर्स’ (Influencers) के द्वारा सोशल मीडिया पर किए जाने वाले ब्रांड प्रमोशन, विज्ञापनों या स्पॉन्सर्ड कॉन्टेंट के प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए, इस क्षेत्र को रेग्युलेट करने की कोशिशें शुरू की हैं।

उपभोक्ता मामला विभाग ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के तहत इस गाइडलाइंस को लागू किया है। यदि इंफ्लुएंसर्स इन नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपको पहली बार में ₹10 लाख तक का और दूसरी बार में ₹50 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।

यह भी पढ़े :-ऐसे करें Instagram के नए फीचर नोट्स (Notes) का इस्तेमाल

असल में होता ये है कि कई बार सोशल मीडिया पर ये ‘इंफ्लुएंसर्स’ (Influencers) कुछ प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार तो करते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं करते कि किसी प्रोडक्ट या सर्विस के सिर्फ अच्छे पहलुओं को ही सामने रखने के लिए उन्हें संबंधित ब्रांड की ओर से पैसे दिए गए हैं। इसके चलते बड़ी संख्या में फ़ॉलोवर्स इंफ्लुएंसर्स की बात को प्रामाणिक (ऑथेंटिक) मानते हुए, उस चीज को सही और सुरक्षित समझ बैठते हैं और गुमराह हो जाते हैं।

“इंफ्लुएंसर्स” के लिए सरकार द्वारा लागू किए गए दिशा-निर्देश

उपभोगता मामलों (कंज्यूमर अफेयर्स) मंत्रालय ने 20 जनवरी, 2023 से Instagram Influencers के लिए कुछ नए नियम लागू किए हैं।

इन नए दिशानिर्देशों के अनुसार instagram इंफ़्ल्युएन्सर्स जिस भी ब्रांड और सेवा का विज्ञापन या प्रचार कर रहे हैं, उन्हें उसका वास्तव में उपयोग या अनुभव किया जाना चाहिए।

ब्रांड का प्रमोशन करते समय, इंफ़्ल्युएन्सर्स को ब्रांड से सम्बंधित पूरी जानकारी अपने फॉलोवर्स को देनी होगी। इतना ही नहीं बल्कि सभी फॉर्म और फॉर्मेट में गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर पूरा प्रतिबंध लगाया गया है और इंफ्लुएंसर्स या सेलेब्रिटीज को किसी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रोमोट करने से पहले डिस्क्लेमर भी देना होगा ।

इसके अतिरिक्त, यदि यह एक लाइवस्ट्रीम है, तो दिशानिर्देशों के अनुसार इसे भी उपरोक्त तरीके से प्रकट किया जाना चाहिए।

साथ ही कोई भी विज्ञापन किसी प्रोडक्ट के क्लेम को लेकर दावा करता हुआ नहीं होना चाहिए और लोगों पर उसे ख़रीदने का कोई दबाव भी नहीं बनाना होगा।

यह भी पढ़े :-स्पेस ज़ूम और नाइट मोड फीचर्स से लेस होगा Samsung Galaxy S23 Ultra समर्टफोन, लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेक्स

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version