Home न्यूज़ Google ने पेश किया एंड्राइड 11 आधारित Wear OS, जाने क्या है...

Google ने पेश किया एंड्राइड 11 आधारित Wear OS, जाने क्या है खास

0
Wear OS based on Android 11 announced

Google ने अपने Wear OS के लिए अपडेट को पेश #11WeeksofAndroid के तहत पेश किया है। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अब एंड्राइड 11 पर आधारित है और स्नैपड्रैगन Wear 4100 चिपसेट को सपोर्ट कर सकता है। तो चलिए नए अपडेट पर नज़र डालते है:

Wear OS के फीचर

  • फ़ास्ट इनफार्मेशन एक्सेस और एप्लीकेशन स्टार्ट टाइम में तेज़ी। गूगल ले अनुसार स्पीड में आपको 20% कबढ़ोतरी देखने को मिलती है।
  • अपडेट के बाद यह लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 4100 और 4100+ चिपसेट को भी सपोर्ट करेगी।
  • डिवाइस कनेक्शन प्रोसेस फ़ास्ट एंड इजी
  • सिस्टम यूजर इंटरफ़ेस पहलेसे ज्यादा स्मार्ट और इन्फोर्मेटिव
  • LTE कनेक्शन के लिए बेहतर सपोर्ट

  • हैण्ड वाशिंग टाइमर, ताकि आप आसानी से समय पर अपने हाथ धो सके।
  • मौसम की जानकारी वाली टाइल में भी बदलाव देखने को मिलता है जिसके तहत आपको हर घंटे लोकेशन आधारित अलर्टस मिलेगे।
  • गूगल ने अपकमिंग Waer OS एप्लीकेशनों के लिए भी बेहतर सपोर्ट की बात कही है।

गूगल ने साफ़ किया है की यह लेटेस्ट अपडेट जल्द ही रोल आउट किया जायेगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version