अभी Google Pixel 9 सीरीज़ के लॉन्च को ज़्यादा समय नहीं हुआ, और Google Pixel 9a की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ समय पहले अक्टूबर में Pixel 9a के CAD रेंडर सामने आये और अब इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं। आज इन तस्वीरों में आप फ़ोन के डिज़ाइन को देख सकते हैं और सामने आयी स्पेसिफिकेशन शीट इस फ़ोन की हमें विस्तार से जानकारी देती है।
लीक हुई स्पेसिफिकेशन शीट के अनुसार इस फ़ोन में Google Tensor G4 प्रोसेसर और साथ में Titan M2 सिक्योरिटी चिप आएंगे। साथ ही ये 6.285-इंच की स्क्रीन के साथ एक कॉम्पैक्ट फ़ोन होगा। ये स्क्रीन FHD+ रेज़ॉल्यूशन, OLED HDR पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आएगी और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिलेगी।
ये पढ़ें: Amazon Tez: Flipkart के बाद, अब Amazon भी 15 मिनट में करेगा ज़रूर सामान की डिलीवरी
इसके अलावा Pixel 9a में 48MP का Samsung GN8 प्राइमरी सेंसर, 13MP का Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड सेंसर, रियर पैनल पर होंगे और सामने की तरफ 13MP का फ्रंट कैमरा आने की खबर है। हालांकि इस बार कैमरा मॉड्यूल के डिज़ाइन में अंतर है, इस बार एक बड़ी स्ट्रिप की जगह, कैप्सूल शेप में दो कैमरे हॉरिज़ॉन्टली दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें IP68 सर्टिफिकेशन मिलेगा और इस कॉम्पैक्ट फ़ोन में 5100 mAh की बैटरी, 23W वायर्ड चार्जिंग और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की खबरें हैं।
ये लीक हुई स्पेसिफिकेशन शीट के अनुसार, ये फ़ोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और बायोमेट्रिक सुरक्षा के लिए इसमें इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा। इस फ़ोन में फिलहाल 8GB LPDDR5X रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज आएगी।
ये पढ़ें: Redmi Note 14 Pro रिव्यु: क्या मिड-रेंज में अपनी जगह बना पायेगा ?
फ़ोन की कीमत की बात करें तो, अफवाहें कहती हैं कि ये फ़ोन यू. एस. में 499 डॉलर (लगभग 42,335 रुपए) की कीमत पर आएगा, जो कि Pixel 8a की भी थी। आसार हैं कि ये फ़ोन मार्च 2025 तक दस्तक देगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।