Home न्यूज़ Google I/O 2019: Pixel 3a, Android Q के साथ Nest Hub Max...

Google I/O 2019: Pixel 3a, Android Q के साथ Nest Hub Max भी हुआ लांच

0

Google ने कल रात अपने I/O 2019 डेवलपर कांफ्रेंस में कुछ नए प्रोडक्ट (Pixel Phone) और कुछ अपकमिंग सर्विस को लेकर काफी घोषणाएँ की है। गूगल ने इस इवेंट में अपने एको-सिस्टम और बेहतर बनाया है साथ ही यूजर से यह वादा भी किया है की यह एको-सिस्टम सुरक्षित और विश्वसनीय है।

Google I/O 2019 में सीईओ Sunder Pichai ने इवेंट की शुरुआत में ही कहा कि, “हमारा उद्देश्य गूगल को सभी के लिए और बेहतर और उपयोगी बनाना है, इसके साथ ही नॉलेज, सक्सेस, हेल्थ और हैप्पीनेस को भी और बेहतर तरीके से बढ़ाना है।”

Google I/O 2019 से जुडी 5 ख़ास बातें

1. Android Q

  • एंड्राइड के 10वें वर्जन Android Q को इनोवेशन, सिक्यूरिटी और प्राइवेसी के थीम पर पेश किया गया है। इसके साथ यह नए ट्रेंड जैसे फोल्डेबल फ़ोनों के भी अनुकूल है।
  • Screen continuity, फोल्डेबल फ़ोनों के लिए जरूरी यह फीचर एंड्राइड Q का बेसिक फीचर है।
  • एंड्राइड Q में डार्क मोड भी दिया गया है।
  • एंड्राइड Q में 5G सपोर्ट भी दिया गया है।
  • Live captions, सभी विडियो और ऑडियो का आपके फोन पर रियल टाइम में कैप्शन करना भी एंड्राइड Q का एक फीचर है। इसमें आपको क्लाउड पर डाटा भेजने की जरूरत नहीं होगी।
  • स्मार्ट रिप्लाई भी नोटिफिकेशन और अन्य जगहों पर उपलब्ध होगा।
  • एंड्राइड Q में आप आसानी से सिक्यूरिटी और डाटा प्राइवेसी सेत्तिंगा का इस्तेमाल कर सकते है।
  • आपको एंड्राइड Q में बेहतर लोकेशन शेयरिंग कंट्रोल के साथ जानकारी मिलती रहेगी की कौन सी डिवाइस लाइव लोकेशन को शेयर कर रहा है।
  • कुछ OS मोडुल अभी बिना रिबूट के बैकग्राउंड में भी अपडेट हो सकेंगे।
  • Focus Mode, भी एंड्राइड Q भी उपलब्ध करवाया जायेगा जो कुछ एप्लीकेशनों को कुछ समय के लिए डिसएबल करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • एंड्राइड Q बीटा 3 भी 12 OEMs के साथ पिक्सेल डिवाइसों सहित 21 फ़ोनों पर आज से उपलब्ध होगा।

2. Google Pixel 3a XL और Google 3a

  • नए गूगल पिक्सेल फोन सिर्फ $399 की कीमत पर Just Black, Clearly White और Purple-ish कलर के साथ लांच किये गया है।
  • सभी पिक्सेल फीचर जैसे शानदार कैमरा, फ्री फोटो स्टोरेज, 3 साल तक अपडेट, कॉल स्क्रीनिंग आदि भी किफायती पिक्सेल 3a और Pixel 3a XL में देखने को मिलेंगे।
  • गूगल ने एक चार्ज में डिवाइस को 30 घंटे इस्तेमाल करने के साथ सिर्फ 15 मिनट में 7 घंटे तक की बैटरी बैकअप का भी वादा किया है।
  • Pixel 3a और Pixel 3a XL में ऑडियो जैक भी दिया गया है।
  • लीक हुए स्पेसिफिकेशन भी काफी हद तक सही साबित हुए है जो ऑफिसियल लिस्टिंग के साथ जल्द सामने होंगे।
  • Pixel 3a और Pixel 3a XL आज से भारत सहित 13 अलग-अलग मार्किट में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जायेंगे।इंडिया में यह 15 मई से मिलेगा।
  • Pixel 3a XL की भारतीय कीमत 44,999 रुपए तथा Pixel 3a को 40,000 रुपए की शुरूआती कीमत के साथ लांच किया गया है।

Pixel 3A और Pixel 3A XL की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Pixel 3A Pixel 3A XL
डिस्प्ले 5.6-इंच , Full HD+ 6.0-इंच , Full HD+
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710
बैटरी 3000mAh 3700mAh
सॉफ्टवेयर एंड्राइड पाई एंड्राइड पाई
स्टोरेज 64GB 64GB
रैम 4GB 4GB
रियर कैमरा 12.2MP,  f/1.8, OIS 12.2MP,  f/1.8, OIS
फ्रंट कैमरा 8 MP, f/2.0 8 MP, f/2.0
कीमत 39,999 रुपए  44,999 रुपए

3. Google Home बना Nest

  • सभी गूगल होम प्रोडक्ट अब से Nest बैनर के तहत पेश किये जायेंगे। गूगल होम के लिए प्राइवेसी अपडेट पेश करने के साथ Nest Hub Max को भी लांच किया है।
  • Nest Hub Max में आपको बड़ी डिस्प्ले, और कैमरा भी दिया गया है जो होम में नज़र रखने के साथ विडियो कॉल करने में भी सहायक है। डिवाइस में दिया ग्रीन इंडिकेटर कैमरा ऑन/ऑफ भी बताता है।
  • कैमरा यहाँ पर फेस मैच टेक्नोलॉजी के द्वारा यूजर को डिटेक्ट करेगा और उसकी पर्सनल इनफार्मेशन को दिखाता है।
  • इसके साथ ही यह एक आकर्षक फोटो-फ्रेम तो साबित होता ही है। इसके साथ ही बड़ी स्क्रीन और बेहतर स्पीकर के साथ यह एक अच्छा किचन -टीवी साबित होता है।
  • Nest Hub Max को $229 की कीमत और Nest Hub (Google Home Hub) $129 की कीमत में उपलब्ध होंगे।

4. Google Search को मिला AR सपोर्ट

  • AR और Camera को इस बात गूगल सर्च के साथ काफी बेहतर तरीके से इंटीग्रेटेड किया गया है। यह काफी केस में उपयोगी साबित होती है जैसे अब आप कोई जूता खरीदना चाहते है तो आपको चारों तरफ से यह देखने को मिलेगा तथा ऊपर इमेज को देखे तो शार्क सर्च करने पर आपको AR के इस्तेमाल के साथ शार्क देखने को मिलती है।
  • गूगल रिजल्ट में अब पॉडकास्ट रिजल्ट भी बेहतर तरीके से देखने को मिलेंगे।

5. Google Lens

  • Google Lens पहले की तुलना में थोडा और बेहतर बन रहा है जिसको अब आप गूगल सर्च बार के पास दिखाई देगा है।
  • लेंस के साथ गूगल पूरी दुनिया के आइटम्स को एक सूची के रूप में एक जगह दिखाने के लिए और बेहतर बनाया जा रहा है।
  • आप अब लेंस को रेसेपी पर पॉइंट करके पेज को आसानी से देख सकते है।
  • गूगल लेंस पोस्ट और पिक्चर पर आसानी से टेक्स्ट को पढने और ट्रांसलेट करने के लिए साथ-साथ अप जरूरी बातों को थोडा हाईलाइट भी कर सकेगा।
  • गूगल लेंस अब लगभग 12 से भी ज्यादा भाषओं में काम कर रहा है और इसका साइज़ सिर्फ 100KB से थोडा ही ज्यादा है तो ये अब सिर्फ $35 कीमत वाले फ़ोनों में भी काम कर सकता है।

Google I/O 2019: क्या है इवेंट में ख़ास?

इस साल के डेवलपर इवेंट में गूगल के द्वारा पेश सभी नयी बातों में से 5 सबसे ख़ास बाते ऊपर बता ही दी गयी है जिसके अलावा यहाँ AI और Privacy, Driving Mode, Google Asistent आदि को भी पहले से और भी बेहतर बनाया गया है। पुरे इवेंट का फोकस रहा है गूगल का सिक्यूरिटी और प्राइवेसी को लेकर। इसके अलावा और भी जानकारी के लिए बने रहिये हमारे साथ!!!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version