iPhone का इतना क्रेज है, कि लगभग सभी जीवन में एक बार iPhone खरीदना चाहते हैं, ऐसे में iPhone 16 के लॉन्च होने से iPhone 15 की कीमत में गिरावट आना एक फायदेमंद ऑप्शन साबित होता है, लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि iPhone 15 मात्र 4,599 रुपये में मिल रहा है। जी हाँ आपने ठीक पढ़ा है, 69,900 रूपए की कीमत वाला ये फ़ोन आप Flipkart big billion days सेल में मात्र 4,599 रुपये में खरीद सकते हैं, आखिर क्या है, इसके पीछे की कहानी आगे विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: कम बजट में iPhone जैसा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा इन फ़ोन्स में 90FPS ऑप्शन के साथ
Flipkart big billion days सेल में iPhone 15 मात्र 4,599 रुपये
ये सुनने या पढ़ने में जितना आकर्षक लग रहा है, उतना ही इसके पीछे एक झोल छुपा है। काफी समय से इस तरह की खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जो एक तरह से सच भी है, लेकिन यदि आपको Flipkart से big billion days सेल में iPhone 15 मात्र 4,599 रुपये की कीमत पर खरीदना है, तो उसके लिए आपको ट्रेड इन ऑप्शन का सहारा लेना होगा।
यदि आप अपने पुराने iPhone 15 Pro को बदल कर बदले में iPhone 15 लेते हैं, तो इस परिस्थिति में आपको इसके लिए शायद कोई पैसा नहीं देना पड़े, कोई भी व्यक्ति प्रो मॉडल को बदल कर नॉन प्रो मॉडल लेना क्यों पसंद करेगा। इसका अन्य ऑप्शन ये हो सकता है कि आपके पास 1 लाख रूपए की कीमत वाला कोई अन्य कंपनी का फ़ोन हो और आप iPhone में स्विच करना चाहते हैं, तब एक्सचेंज ऑफर के साथ आपको ये फ़ोन इस कीमत पर मिल सकता है।
इस तरह के ट्रेड इन ऑफर्स उन लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं, जो iPhone 14 या 13 के प्रो या प्लस मॉडल्स का उपयोग कर रहे हो और iPhone 15 में अपग्रेड होना चाहते हो।
ये पढ़ें: Google Pixel 9a रेंडर्स लीक हुए, डिज़ाइन और फीचर्स में हो सकते हैं, ये बदलाव
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































