Home Uncategorized फरवरी 15 को भारत में लांच होगा Moto Z2 Force:जाने मूल्य और...

फरवरी 15 को भारत में लांच होगा Moto Z2 Force:जाने मूल्य और स्पेसिफिकेशन

0

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला भारतीय बाजार में अपना मोटो Z2 फ़ोर्स फ़ोन को 15 फरवरी को लांच करने को तैयार है। इसकी घोषणा कंपनी ने मीडिया इनविटेशन भेज कर की है। मोटो Z2 फ़ोर्स स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लांच किया गया था जो अगस्त के महीने में US में बिक्री के लिए लगभग 51000 की कीमत पर उपलब्ध हो गया था। कंपनी के इनविटेशन के अनुसार, इस स्मार्टफोन का लांच 15 फरवरी को दोपहर 12 बजे आयोजित एक इवेंट में किया जायेगा।

यह भी पढ़े: Snapdragon 670 चिपसेट के स्पेसिफिकेशन लीक; MWC 2018 में लॉन्च होने की संभावना

Moto Z2 Force की विशेषताएँ

Z2 की बॉडी 7000-सीरीज की एलुमिनियम से बनी हुई है। इसमे 5.5-इंच की QHD 16:9 रेश्यो की डिस्प्ले दी गयी है जो ‘शटर शील्ड’ की सुरक्षा के साथ आती है। प्रोसेसर के रूप में फ़ोन में स्नैपड्रगन 835 दिया गया है जो 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के विकल्प के साथ आता है। फ़ोन में माइक्रो-Sd कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

यह भी पढ़े:MWC प्रीव्यू 2018: जाने क्या पेश करेंगी Samsung, Nokia, Sony और Huawei

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन में रियर साइड में 12MP+12MP के ड्यूल कैमरा दिए गए है जो IMX386 इमेज लेंस के लैस है। दोनों में से एक सेंसर आरजीबी इमेज कैप्चर करता है व दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। दोनों कैमरे f/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस और सीसीटी डुअल एलईडी फ्लैस से लैस हैं। साथ ही फोन के फ्रंट में एक 5MP का कैमरा सेंसर दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चरस, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस व एलईडी फ्लैस से युक्त है।

अन्य सुविधाओं में, 4GVoLTE, ड्यूल Wifi, ब्लूटूथ 4.2, टाइप-C पोर्ट, एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, जाइरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। फ़ोन की बैटरी 2730mAh की है जो 15watt के टर्बो चार्जर के साथ आती है।

मोटो टर्बोपावर पैक मॉड

यह भी पढ़े:Samsung DeX Pad 2018: देगा Galaxy S9 को टचपैड की तरह यूज़ करने की सुविधा

यह डिवाइस मोटो टर्बो पावर मोड के साथ आएगी। इस पावर पैक मॉड में आपको 3500mAh की बैटरी मिलती है जो 15 वॉट आउटपुट के साथ फ़ास्ट-चार्जिंग देती है। मॉड को लेकर दावा किया गया है की ये फ़ोन को केवल 15 मिनट में फुल चार्ज कर देगा।

Moto Z2 Force का विवरण

मॉडल MOTO Z2 force
डिस्प्ले 5.50- इंच (16:9), qHD+
प्रोसेसर 2.3GHz स्नैपड्रगन 835 प्रोसेसर
रैम 4GB/6GB
आंतरिक स्टोरेज 64GB/128GB
सॉफ्टवेयर एंड्राइड नोगट 7.1.1
प्राथमिक कैमरा 12MP+12MP ड्यूल कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
सेकेंडरी कैमरा 5MP का सेल्फी कैमरा एलईडी फ़्लैश के साथ
बैटरी 2730mAh, मोटो टर्बो पावर पैक मॉड के साथ
अन्य 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth,Type-C port,GPS
कीमत लगभग 51000 रुपए (आपेक्षित)

 

Android Oreo अपडेट प्राप्त करने वाले Vivo Phones की सूची

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version