Home न्यूज़ इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिल रही...

इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों पर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मिल रही सब्सिडी: जानें किस राज्य में मिलेगी कितनी सब्सिडी

1

बदलते समय के साथ भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) का महत्व भी बढ़ रहा है। धीरे-धीरे, लेकिन लगातार पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ती कीमतें भी लोगों को EV की तरफ झुकने पर मजबूर कर रही हैं। हालांकि पेट्रोल और डीज़ल गाड़ियों के मुकाबले, इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें काफी अधिक हैं, लेकिन बढ़ते प्रदूषण और पेट्रोल/ डीज़ल की आसमान छूती कीमतों के कारण, अब EV ही बेहतर विकल्प लगने लगे हैं। साथ ही बिजली या बैटरी पर चलने वाले इन वाहनों का महत्व समझते हुए, सरकार अब इन पर ख़ास सब्सिडी भी दे रही है। भारत के कई शहरों में राज्य और केंद्र सरकार इलेक्ट्रिक स्कूटर और कारों पर लोगों को सब्सिडी दे रही है, जिनसे ये आपको और सस्ती पड़ेंगी और लोग इस ख़ास सब्सिडी के साथ आसानी से EV स्विच करने का मन बना पाएंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर/ कारों पर केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी

सबसे पहले आपको बताते हैं कि केंद्र सरकार की तरफ से आपको क्या ऑफर इनमें मिल रहा है। सरकार की स्कीम FAME-II (Faster Adoption & Manufacturing of Hybrid and Electric vehicles), जिसका उद्देश्य है, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ाना, के अंतर्गत आपको ये ऑफर मिल रहे हैं –

  • सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 15,000 रूपए प्रति kWh बैटरी कैपेसिटी का इंसेंटिव (अधिकतम, व्हीकल की कीमत का 40 प्रतिशत) मिलेगा।
  • वहीँ चार पहिये की गाड़ी, यानि कि कारों पर आपको 10,000 रूपए प्रति kWh बैटरी कैपेसिटी (अधिकतम 1.5 लाख) की सब्सिडी मिलेगी। साथ ही प्रति e4W पर 13,000 तक का इंसेंटिव)भी है।
  • इसके अलावा इनकी ख़रीद पर वित्त मंत्रालय द्वारा GST पर 5% की छूट भी मिलेगी और 1.5 लाख तक के टैक्स बेनिफिट भी।
  • लेकिन ये सभी ऑफर या सब्सिडी इलेक्ट्रिक स्कूटर/बाइक खरीदने वाले पहले 10 लाख लोगों और बिजली या बैटरी से चलने वाली कार खरीदने वाले पहले 55,000 ख़रीददारों को ही मिल पाएंगी।

राज्य सरकार द्वारा दु-पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी

राज्य प्रति kWh बैटरी कैपेसिटी पर मिलने वाली सब्सिडी अधिकतम सब्सिडी रोड टैक्स में छूट
दिल्ली 5,000 रूपए30,000 रूपए100%
महाराष्ट्र 5,000 रूपए 25,000* रूपए100%
मेघालय 10,000 रूपए 20,000 रूपए100%
गुजरात 10,000 रूपए20,000 रूपए50%
आसाम 10,000 रूपए20,000 रूपए100%
बिहार 10,000 रूपए20,000 रूपए100%
वेस्ट बंगाल 10,000 रूपए20,000 रूपए100%
राजस्थान 2,500 रूपए10,000 रूपएNA
ओडिशा NA5,000 रूपए100%
उत्तर प्रदेश NoNo100%
केरेला NoNo50%
कर्नाटक NoNo100%
तमिल नाडु NoNo100%
तेलांगना NoNo100%
मध्य प्रदेश NoNo99%


जैसे कि आप देख सकते हैं, इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज़्यादा सब्सिडी ऑफर करने वाला राज्य दिल्ली है, इसके बाद महाराष्ट्र, और मेघालय। ज़्यादातर राज्य EV खरीदने पर, रोड टैक्स भी माफ़ कर रहे हैं, वहीँ कुछ-एक ने रोड टैक्स आधा किया है। हालांकि अब भी ऐसे कई राज्य हैं, जहां किसी तरह की सब्सिडी नहीं मिल रही है, जिनके नाम आप टेबल में नीचे की तरफ़ देख ही सकते हैं।

राज्य सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक कारों पर सब्सिडी

सरकार द्वारा आपको इलेक्ट्रिक कारों पर भी अच्छी सब्सिडी मिल रही है। इनमें सबसे अच्छे ऑफर Tata Nexon EV और Hyundai Kona Electric जैसी इस्त्रिक कारों पर मिल रहे हैं। नीचे आप देख सकते हैं कि कौन-से राज्य में EV खरीदने पर कितनी सब्सिडी मिल रही है।

राज्य प्रति kWh बैटरी कैपेसिटी अधिकतम सब्सिडी रोड टैक्स में छूट
महाराष्ट्र 5,000 रूपए 2,50,000* रूपए100%
दिल्ली 10,000 रूपए1,50,000 रूपए 100%
गुजरात 10,000 रूपए1,50,000 रूपए50%
आसाम 10,000 रूपए1,50,000 रूपए100%
बिहार 10,000 रूपए1,50,000 रूपए100%
वेस्ट बंगाल 10,000 रूपए1,50,000 रूपए100%
ओडिशा NA1,00,000 रूपए100%
मेघालय 4,000 रूपए60,000 रूपए100%
राजस्थान NoNoNA
उत्तर प्रदेश NoNo75%
केरेलाNoNo50%
कर्नाटक NoNo100%
तमिलनाडु NoNo100%
तेलंगाना NoNo100%
मध्य प्रदेश NoNo99%
अंदर प्रदेश NoNo100%
पंजाब No No 100%


इलेक्ट्रिक कारों में सब्सिडी देने के मामले में भी महाराष्ट्र और दिल्ली ही सबसे आगे हैं। जल्दी खरीदने वालों को यहां काफी अच्छी कीमतों में इलेक्ट्रिक कार मिल पाएंगी। कई राज्यों की सरकारें रोड टैक्स नहीं ले रही हैं, जबकि यहां भी गुजरात में EV की खरीद पर 50%टैक्स लिया जायेगा।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version