Home Uncategorized How to Block Pop-ups on Android Devices (in Hindi)

How to Block Pop-ups on Android Devices (in Hindi)

0

अक्सर एंड्राइड स्मार्टफोन पर ब्राऊज़िंग करते समय पॉप अप की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। ये न सिर्फ ब्राउज़िंग अनुभव को असुविधाजनक बनाता है, बल्कि फोन को मैलवेयर से संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। 2012 और 2014 के बीच Google के प्ले स्टोर में मैलवेयर से संक्रमित एंड्रॉइड ऐप की संख्या लगभग चौगुनी हो गई थी।

यह भी पढ़ें: आपका स्मार्टफोन हर समय कर रहा है आपकी लोकेशन को ट्रैक, इस तरह करें बचाव

इस बारे में कोई दो राय नहीं कि, विज्ञापन popups के रूप में ऐसी चीज है, साइबर अपराधियों को मॉलवेयर फैलाने में सहायता प्रदान करता है। इसलिए उपयोगकर्ता जो इसे अनजाने में डाउनलोड कर लेते हैं, वे मोबाइल गोपनीयता खतरा का सामना करते हैं। इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं वे तरीके जिनके द्वारा आप अपने स्मार्टफोन से पॉपअप की समस्या को बंद कर सकते हैं, इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:

  • Step 1: अपने फोन पर Chrome, डिफॉल्ट ब्राउज़र खोलें।
  • Step 2: स्क्रीन के शीर्ष-दाएं भाग पर (Three Dots ) टैप करें।
  • Step 3: सेटिंग्स पर टैप करें
 
  • Step 4: साइट सेटिंग्स पर टैप करें
  
  •  Step 5: पॉप-अप को बंद करने वाले स्लाइडर के लिए पॉप-अप पर टैप करें
  • Step 6: Popup को बंद करने के लिए स्लाइडर बटन को फिर से टैप करें।

  यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Note 8 हुआ भारत में लॉन्च; जानिये इसके स्पेसिफिकेशन्स और विशेषताएं

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version