अगर आप भी उन बड़े, भारी स्मार्टफोनों से परेशान हैं जो जेब में भी फिट नहीं आते और एक हाथ से पकड़ना भी मुश्किल होता है, तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है। पिछले साल से इस साल के तक काफी कॉम्पैक्ट फोनों (compact phones) को ऐसे लौटते देखने को मिला है जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी।
Counterpoint के एक सर्वे के मुताबिक 74% भारतीय यूज़र्स छोटे फोन पसंद करते हैं, लेकिन अभी तक अच्छे विकल्पों की कमी हमेशा महसूस की जाती थी। अच्छी बात ये है कि अब ब्रैंड्स ने आखिरकार यूज़र्स की बात सुन ली है। अब Compact Phones in India की लिस्ट 2025 में लम्बी होती जा रही है।

कॉम्पैक्ट फोनों की सबसे खास बात यही है कि ये इस्तेमाल करने में आसान और ग्राहक के लिए आरामदायक होने को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि एक बात ये भी है कि अब हम जिन्हें कॉम्पैक्ट फोन कह रहे हैं, कुछ सालों पहले तक वही स्टैण्डर्ड साइज़ हुआ करता था। फिलहाल 6 – 6.5 इंच की स्क्रीन को 60% यूज़र अब परफेक्ट मानते हैं, और आज के कई नए compact phones लगभग इसी दायरे में हैं। चलिए जानते हैं, इस साइज़ के कौन-से मॉडल इस साल आप खरीद सकते हैं। यहां हम आपको भारत में इस समय उपलब्ध best compact phones की सूची दे रहे हैं।
ये पढ़ें: Realme GT 8 Pro vs OnePlus 15: असली फ्लैगशिप किंग कौन निकला?
Apple iPhone Series

Apple ने हमेशा से कॉम्पैक्ट फोन चाहने वालों के लिए 1 विकल्प तो रखा ही है और इन यूज़र्स के अभी भी बेस मॉडल iPhone 15 से लेकर iPhone 17 तक लगभग सभी मॉडल परफेक्ट कॉम्पैक्ट फोन हैं। ये फोन उन लोगों के लिए खास हैं जो छोटा, प्रीमियम, और एक सुरक्षित iPhone चाहते हैं।
क्यों खरीदें?
- A16 Bionic या अन्य मॉडलों में उससे नए चिपसेट
- बेहतरीन कैमरे और अब USB-C पोर्ट
- 256GB विकल्प भी उपलब्ध
iPhone 15 – 256GB की कीमत ₹58,499 से शुरू
अगर आप Apple पर जाना चाहते हैं लेकिन बजट कम है, तो iPhone 16e भी काफी पॉपुलर हो रहा है। ये 6.1-इंच की स्क्रीन के साथ आता है और साथ ही इसमें Apple Intelligence के सभी फीचर भी आपको मिलेंगे।
Samsung Galaxy S24 & S25

Samsung compact phones भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। हर साल आने वाली Galaxy S-सीरीज़ के बेस मॉडल, जैसे – Galaxy S24 और S25 इसी श्रेणी में आते हैं। ये दोनों ही स्लिम, हल्के और एक हाथ से आराम से इस्तेमाल होने वाले फोन हैं।
हालांकि Galaxy S24 में Snapdragon 8 Gen 3 है जबकि S25, नये Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ आता है। दोनों में काफी प्रीमियम कैमरा सेटअप और एक प्रीमियम बिल्ड आपको मिलता है।
क्यों खरीदें?
- 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप
- IP68 रेटिंग और आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम
- कॉम्पैक्ट फोन में 4,000mAh बैटरी
कीमतें:
S24 – ₹44,999
S25 – ₹74,999 (फिहाल इस पर प्राइस कट भी लागू है और बैंक डिस्काउंट के बाद कीमतें और कम हो जायेंगे)
ये भी पढ़ें: Realme GT 8 Pro Hindi Review: स्वैप होने वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ क्या ₹73,000 में ये सबसे पावरफुल है?
Google Pixel 9 / Pixel 9a

Pixel फोन अपने clean UI और बेहतरीन फोटोग्राफी अनुभव के लिए जाने जाते हैं। Pixel 9 और Pixel 9 Pro दोनों ही कॉम्पैक्ट फोनों में गिने जाते हैं, लेकिन इस्तेमाल करने में ये काफी बेहतरीन हैं। वहीं Pixel 9a कॉम्पैक्ट लवर्स के लिए इन दोनों का थोड़ा सस्ता और संतुलित विकल्प है।
क्यों खरीदें?
- ब्राइटेस्ट Actua डिस्प्ले (2700 निट्स)
- Tensor AI फीचर
- 7 साल के अपडेट्स
कीमतें: Pixel 9a मिड-प्रीमियम केटेगरी में एक अच्छा विकल्प है।
OnePlus 13s

अगर आपको एक छोटे फोन में बड़ी बैटरी चाहिए, तो OnePlus 13s आपके लिए सबसे दिलचस्प विकल्प है। कॉम्पैक्ट फोन में आम तौर पर बड़ा बैटरी पैक नहीं मिलता, लेकिन 13s इससे काफी अलग है। ये फोन 6.3-इंच का है, और इसका वज़न मात्र 185 ग्राम है, लेकिन इसमें बैटरी आपको 5850mAh की मिलती है।
एक छोटी कमी इसमें ये है कि इसमें अल्ट्रा वाइड कैमरा नहीं है, लेकिन परफॉरमेंस लवर्स के लिए ये फोन काफी अच्छा है।
क्यों खरीदें?
- Snapdragon 8 Elite
- 2-दिन तक की बैटरी लाइफ
- स्मूद UI + AI फीचर
कीमतें: ₹50,999 से शुरू
ये भी पढ़ें: Oppo Find X9 Series भारत में लॉन्च: 2 दिन चलने वाली बैटरी और धमाकेदार फीचर
Xiaomi 15

Xiaomi 15 भी Compact Phones in India की लिस्ट में सबसे बेहतरीन फीचरों के साथ आने वाला फोन है। Leica ट्यून्ड कैमरे, वायरलेस चार्जिंग, LTPO डिस्प्ले – छोटे फोनों में इतने फीचर बहुत कम ही मिलते हैं। अगर आप फोटोग्राफी को प्राथमिकता पर रखते हैं, तो ये आपकी पहली पसंद बन सकता है।
क्यों खरीदें?
- Snapdragon 8 Elite + IceLoop cooling
- Leica ट्रिपल कैमरा (50MP + 50MP + 50MP)
- 90W फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग
कीमतें: ₹64,999
Vivo X200 FE

Vivo X200 FE कॉम्पैक्ट फील के साथ सबसे बड़ी बैटरी लाता है। इस फोन में 6500mAh की बैटरी है, जो दो दिन का बैकअप दे सकती है। साथ ही Zeiss कैमरे इसे और प्रीमियम बनाते हैं।
क्यों खरीदें?
- Dimensity 9300+ चिपसेट
- 6500mAh बैटरी
- Zeiss ऑप्टिक्स और 50MP सेल्फी
कीमतें: ₹54,999
कौन-सा Compact Phone आपके लिए सही है?
- iOS फैंस के लिए: iPhone 15 / 16 / 16e
- सबसे बेहतरीन Android परफॉरमेंस पाने के लिए: Samsung S25 या OnePlus 13s
- जिन्हें फोटोग्राफी का शानदार अनुभव चाहिए: Xiaomi 15 या Pixel 9 Pro
- बजट कॉम्पैक्ट फोन का अनुभव: Pixel 9a
- लम्बी बैटरी लाइफ: Vivo X200 FE
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

































