Home न्यूज़ Nokia Smart TV 4K LED डॉल्बी विज़न और JBL ऑडियो के साथ...

Nokia Smart TV 4K LED डॉल्बी विज़न और JBL ऑडियो के साथ हुआ लांच. जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

Nokia ने आज इंडियन मार्किट में अपने सेकंड स्मार्टटीवी को लांच कर दिया है। इस बार कंपनी ने 43-इन्च की 4K Dolby Vision डिस्प्ले साइज़ टीवी को पेश किया है। इसमें आपको बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी के अलावा JBL ऑडियो और एंड्राइड टीवी स्मार्ट-थिंग जैसे फीचर भी दिए गये है। पिछले मॉडल की ही तरह ह टीवी भी सिर्फ फ्लिप्कार्ट पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। तो चलिए टीवी के फीचर

और उपलब्धता पर नज़र डालते है:

Nokia 43″ Smart TV के फीचर

यह स्मार्टटीवी 43-इंच 4K UHD (3840 x 2160) LED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले के चारों तरफ काफी पतले बेज़ेल दिखाई देते है जिसके साथ आपको 178-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू भी मिलता है। यह पैनल MEMC टेक्नोलॉजी, इंटेलीजेंट डिमिंग, वाइड कलर गैमुट, और डॉल्बी विज़न टेक्नोलॉजी के साथ आता है।

डिस्प्ले के अलावा ऑडियो की बात करे तो यहाँ पर 24 वाट के स्पीकरों को नीचे की तरफ जगह दी गयी है। नोकिया ने यहाँ पर JBL Deep Bass, DTS TruSurround, और डॉल्बी ऑडियो जैसे फीचरों के साथ बेहतरीन ऑडियो आउटपुट देने का वादा किया है।

इंटरनल सॉफ्टवेयर को देखें तो यह स्मार्टटीवी एंड्राइड 9.0 UI पर रन करता है। इसके अलावा यहाँ पर गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट, गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट भी मिलता है। प्रोसेसर के तौर पर टीवी में Cortex A53 प्रोसेसर के साथ Mali 450MP4 GPU, 2.25GB रैम और 16GB स्टोरेज भी मिलते है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर टीवी में Wi-Fi, Ethernet, ब्लूटूथ 5.0, 3x HDMI, 1x USB 3.0 और 1x USB 2.0 का विकल्प दिया है।

Nokia 43″ स्मार्टटीवी की कीमत और उपलब्धता

नोकिया के इस 43-इंच मॉडल को कंपनी ने 31,999 रुपए की कीमत में लांच किया है जो 8 जून से फ्लिप्कार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। लांच ऑफर के तहत आपको Citi Credit और Debit Card के इस्तेमाल पर 1,500 रुपए का डिस्काउंट का ऑफर दिया है।

 

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version