Home न्यूज़ 44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V21 5G 29 अप्रैल को होगा...

44MP सेल्फी कैमरे के साथ Vivo V21 5G 29 अप्रैल को होगा लांच

0

Vivo भारत में नया स्मार्टफोन Vivo V21 5G लॉन्च करने जा रही है। फोन की लॉन्चिंग 29 अप्रैल को होगी। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट पर फोन का एक डेडिकेटेड पेज भी लाइव है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका दमदार सेल्फी कैमरा है। इसमें 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ आएगा।

Vivo V21 5G की संभावित कीमत

फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि वीवो वी21 5जी फोन को 29 अप्रैल (गुरुवार) दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत का खुलासा भी लॉन्चिंग के दौरान ही किया जाएगा। बता दें कि इसी सीसीर के एक अन्य फोन Vivo V20 की वर्तमान कीमत 22,990 रुपये है। माना जा रहा है कि V21 5G की कीमत इससे थोड़ी ज्यादा होगी।

Vivo V21 5G के फीचर (आपेक्षित)

विवो की ये अपकमिंग डिवाइस गीक्बेंच पर पहले देखी जा चुकी है। तो अगर लिस्टिंग को देखने तो फोन में आपको MediaTek Dimensity 800U चिपसेट 8GB रैम ऑप्शन के साथ इस्तेमाल की जायेगी। फोन आपको एंड्राइड 11 पर रन करती मिलेगी। लिस्टिंग में फोन को सिंगल कोर पर 538 और मल्टी कोर पर 1586 स्कोर प्राप्त होता है।

कंपनी ने साफ़ कहा है फोन में सामने की तरफ आपको 44MP OIS सेल्फी कैमरा मिलेगा।इसके अलावा पीछे की तरफ आपको 64MP OIS नाईट कैमरा भी दिया जायेगा। फ्लिप्कार्ट टीज़र के अनुसार फोन को Sunset Dazzle और Arctic White कलर में लांच किया जायेगा।

अभी के लिए कंपनी ने Vivo V21e को मलेशिया के मार्किट में लिए टीज़ किया है तो उम्मीद है इंडिया में कंपनी इस फोन को Vivo V21 के 4G मॉडल के तौर पर पेश कर सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version