Home डिवाइसों की तुलना Vivo T1x Vs Redmi Note 11: मात्र 12,000 रूपए में उपलब्ध इन...

Vivo T1x Vs Redmi Note 11: मात्र 12,000 रूपए में उपलब्ध इन दोनों स्मार्टफोनों में क्या है अंतर

0

Vivo ने अपनी किफ़ायती T-सीरीज़ में आज नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Vivo T1x है। इससे पहले इस सीरीज़ में Vivo T1 भी आया है। आज लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन एक 4G स्मार्टफोन है, जो Snapdragon 680 चिपसेट पर काम करता है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 11,999 रूपए है और फ़ोन में 5000mAh की बैटरी और 90Hz डिस्प्ले जैसे फ़ीचर भी मौजूद हैं। इसी बजट में और Snapdragon 680 के साथ ही Redmi Note 11 भी बाज़ार में उपलब्ध है, जो इसका एक अच्छा प्रतियोगी साबित हो सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि इस कीमत पर आपके लिए उचित 4G फ़ोन कौन सा है, तो Vivo T1x Vs Redmi Note 11 का ये विस्तृत कम्पैरिज़न आप ही के लिए है।

ये पढ़ें: Nothing Phone (1) Vs iQOO Neo 6: कौन-सा स्मार्टफोन देगा बेहतर परफॉरमेंस है ?

Vivo T1x Vs Redmi Note 11: कीमत

Vivo T1x को आप काले (Gravity Black) और नीले (Space Blue) रंगों में 27 जुलाई से Flipkart और shop.vivo.com पर खरीद सकते हैं।

  • 4+64GB – ₹11,999
  • 4+128GB – ₹12,999
  • 6+128GB – ₹14,999

वहीँ Redmi Note 11 4G इसी साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ है, जिसमें तीन स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफोन Amazon, Flipkart, mi.com और अन्य रिटेल स्टोरों पर खरीद के लिए उपलब्ध है। ICICI कार्ड द्वारा खरीदने पर आपको 1,000 रूपए की छूट भी मिलेगी।

  • 4+64GB – ₹12,387
  • 6+64GB – ₹13,565
  • 6+128GB – ₹15,299

डिज़ाइन

दोनों स्मार्टफोनों में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पॉलीकार्बोनेट बैक है और सामने की तरफ Vivo के फ़ोन में LCD और Redmi Note 11 में AMOLED स्क्रीन है। इसके अलावा Vivo T1x में सामने वॉटरड्रॉप नौच डिज़ाइन है, जिसमें सेल्फी सेंसर है, वहीँ Redmi का फ़ोन पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जो ऊपर बीच में है। इसके अलावा रियर पैनल पर भी Vivo के फ़ोन में आपको दो रियर कैमरे और Redmi के फ़ोन में चार रियर कैमरे नज़र आएंगे। लुक की बात करें तो, दोनों स्मार्टफोनों की कीमत के अनुसार इनका डिज़ाइन अच्छा है, लेकिन Vivo T1x के मुकाबले, Redmi के फ़ोन का लुक थोड़ा ज़्यादा प्रीमियम लगता है।

Vivo T1x Vs Redmi Note 11: डिस्प्ले

Vivo T1x, जिसे आज लॉन्च किया गया है, में 6.58-इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। वहीँ Redmi Note 11 में 6.43 इंच की फुल एचडी+ 90Hz डिस्प्ले है। यहां एक बड़ा अंतर ये है कि Vivo के फ़ोन में LCD स्क्रीन है, जबकि Redmi Note 11 में आपको AMOLED पैनल नज़र आएगा। साथ ही इसमें 1000 निट्स तक की ब्राइटनेस भी है। इन दोनों ही स्मार्टफोनों में कोई स्क्रीन प्रोटेक्शन नहीं है।

ये पढ़ें: Redmi K50i भारत में लॉन्च; 25,000 की रेंज में मिलेंगे MediaTek 8100 प्रोसेसर और 144Hz डिस्प्ले जैसे पावरफुल फ़ीचर

Vivo T1x Vs Redmi Note 11:प्रोसेसर

इन दोनों ही स्मार्टफोनों में Snapdragon 680 चिपसेट ही मौजूद है, जो 6nm फेब्रिकेशन प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर आधारित है और साथ में Adreno 610 GPU आता है। इसके अलावा इन दोनों स्मार्टफोनों में 6GB तक की LPDDR4X रैम और 128GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज मौजूद है।

ये दोनों स्मार्टफोन Android 12 पर काम करते हैं, लेकिन दोनों में आपको कंपनी की UI मिलेगी। Vivo T1x में एंड्राइड 12 आधारित Funtouch OS 12 है और Xiaomi Redmi Note 11 में Android 12 आधारित MIUI 13 आपको मिलेगी। अब ये आपकी पसंद पर निर्भर है कि आपको Funtouch ज़्यादा पसंद है, या MIUI 13 का इंटरफ़ेस।

Vivo T1x Vs Redmi Note 11: कैमरा

Vivo T1x में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर और LED फ़्लैश लाइट के साथ, और 2MP का डेप्थ सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ आएगा।

वहीँ Redmi Note 11 में चार रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP मुख्य रियर कैमरा के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हैं।

इसके अलावा Vivo T1x सेल्फी सेंसर के मामले में भी पिछड़ गया है। इस फ़ोन में वॉटरड्रॉप नौच में 8MP का फ्रंट कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ मौजूद है, जबकि Redmi Note 11 में 13MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मिलता है।

Vivo T1x Vs Redmi Note 11: बैटरी

Vivo T1x और Redmi Note 11, दोनों 4G स्मार्टफोनों में 5000mAh की ही बैटरी है। लेकिन Vivo के फ़ोन में 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, वहीँ Redmi के फ़ोन में 33w का फ़ास्ट चार्जर आपको बॉक्स में मिलता है। आजकल के समय में, जहां सभी के पास समय कम होता है, वहाँ फ़ास्ट चार्जिंग का काफी महत्व है, तो यहां भी Redmi Note 11 ही Vivo के फ़ोन से दो कदम आगे है।

निष्कर्ष:

कुल मिलाकर, LCD डिस्प्ले के मुकाबले, AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरे के मुकाबले क्वाड रियर कैमरा सेटअप और वॉटरड्रॉप नौच में 8MP सेल्फी सेंसर के मुकाबले 13MP का पंच-होल सेल्फी कैमरा, हर जगह पर Redmi का फ़ोन ही रेस में आगे बना हुआ है। यहां तक कि फ़ास्ट चार्जिंग भी इसी फ़ोन में ज़्यादा है, जबकि Vivo T1x में केवल 18W चार्जिंग सपोर्ट है। लेकिन कीमत के अनुसार दोनों फ़ोन अच्छे हैं और ब्रैंड की बात करें तो, वो सबकी अपनी पसंद है। अगर आपका अनुभव Vivo के साथ ज़्यादा अच्छा है, तो आप Vivo T1x चुन सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version