Home न्यूज़ सुपर स्टार धनुष की हिट फिल्म “Vaathi” इस दिन होगी OTT पर...

सुपर स्टार धनुष की हिट फिल्म “Vaathi” इस दिन होगी OTT पर रिलीज़

0

बॉक्स ऑफिस पर, धनुष की द्विभाषी फिल्म Vaathi (तेलुगु में सर) एक बड़ी हिट रही। दर्शकों ने फिल्म को खूब सराहा। इस अपार सफलता को हासिल करने के बाद अब फिल्म ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। Vaathi/Sir फिल्म 17 मार्च से ओटीटी प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज़ होगी।

आपको बता दें कि यह फिल्म 17 फरवरी को, सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी, जहां दर्शकों ने इसका गर्मजोशी से स्वागत किया और बॉक्स ऑफिस पर इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म में सुपरस्टार धनुष के प्रदर्शन को खूब पसंद किया गया है। फिल्म को IMDB पर 7.7 रेटिंग प्राप्त है।

यह भी :पढ़े – विक्रांत मैसी और सारा अली खान पहली बार आएंगे एक साथ नज़र, इस दिन Hotstar पर रिलीज़ होगी उनकी फिल्म Gaslight

Vaathi को कब और कहां देखें ?

Vaathi फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म Netflix के द्वारा स्ट्रीम किया जायेगा। फिल्म 17 मार्च, 2023 को दर्शकों के लिए इसके प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी। डिजिटल दिग्गज के सब्सक्राइबर 17 मार्च से अपने घरों में आराम से अपनी स्क्रीन पर फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

Vaathi कास्ट

फिल्म के मुख्य रोले में सुपरस्टार धनुष सहित संयुक्ता मेनन, साईं कुमार, तनिकेला भरणी, राजेंद्रन और श्रुतिका हैं।

फॉर्च्यून फोर सिनेमाज और सितारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले नागा वामसी और साई सौजन्य ने इस फिल्म का निर्माण किया। इस फिल्म के तमिल और तेलुगु संस्करण रेड जाइंट मूवीज, सेवन स्क्रीन स्टूडियो और पेन स्टूडियो द्वारा जारी किए गए थे।

Vaathi कहानी प्लाट

धनुष द्वारा अभिनीत बाला मुरुगन (किरदार), तिरुपति (समुथिरकानी) द्वारा संचालित एक प्रसिद्ध स्कूल में सहायक शिक्षक हैं। तिरुपति ने अपने संस्थान के तीन सहायक शिक्षकों को एक दूर के गाँव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने के लिए नियुक्त किया है। इसी बीच राज्य सरकार एक नया बिल पास करती है, जिसके तहत सरकारी स्कूलों को निजी स्कूल में परिवर्तित किया जायेगा। समस्या यह है, कि यदि ऐसा होता तो सरकारी स्कूल में पढ़ रहे गरीब बच्चे स्कूल की फीस न भर पाने के कारण पढाई से वंचित रह जायेंगे। ऐसे में सभी शिक्षकों में से एक बाला है, जो इसके खिलाफ आवाज़ उठता है और कई मुसीबतों का सामना भी करता है। देखना होगा कि क्या बाला शिक्षा के इस निजीकरण (privatization) के विरुद्ध जीत पाता है या नहीं ?

फिल्म को आप 17 मार्च से OTT प्लेटफार्म Netflix पर देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइलफोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप smartprix.com पर भी विज़िट कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :- Farzi की ही तरह क्राइम और थ्रिल से भरपूर हैं यह वेब सीरीज़, लिस्ट देखें यहाँ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version