कैसे करें Aadhar ऑनलाइन या ऑफलाइन अपडेट, जानिए Aadhar डिटेल्स अपडेट करने के सारे तरीके

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड भारतीय नागरिकों को प्रदान किया जाने वाला एक विशिष्ट पहचान दस्तावेज है। यह विभिन्न स्थितियों में पहचान और पते के महत्वपूर्ण प्रमाण के रूप में कार्य करता है। ऐसे में Aadhaar कार्ड सबके लिए कितनी अहमियत रखता है, ये तो हम सब जानते हैं। इस वजह से इसमें सभी तरह की जानकारियां सही और अपडेट होनी चाहिए। आपके घर का पता हो या फोन नंबर कुछ भी बदलते ही उसे अपडेट करनी की आवश्यकता होती है। इसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर सकते हैं। साथ ही इस प्रक्रिया का स्टेटस क्या है, ये भी जान सकते हैं। हम यहां आपको Aadhaar कार्ड अपडेट करने और उसका स्टेटस जानने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Nothing Phone (2) की Flipkart पर 2000 रुपये में प्री-बुकिंग शुरू, एक्सेसरीज पर मिल रहे ढेरों ऑफर

Aadhaar सेल्फ-सर्विस पोर्टल (ऑनलाइन)

Aadhaar सेल्फ-सर्विस पोर्टल एक सरल और आसान ऑनलाइन पोर्टल है, जो आपके Aadhaar कार्ड की जानकारी अपडेट करने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा प्रदान किया जाता है। कोई भी व्यक्ति जो अपनी जानकारी अपडेट करना चाहता है, वह लंबी कागज़ी कार्रवाई या सरकारी एजेंसियों के चक्कर लगाने से बचकर आसानी से ऑनलाइन ऐसा कर सकता है।

  • सबसे पहले यूजर को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद “Update Aadhaar Details Online” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके अलावा, यूजर को अपने Aadhaar कार्ड की जानकारी के लिए निम्नलिखित विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
  • उन संबंधित परिवर्तनों का चयन करें, जो यूजर करना चाहता है।
  • सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • जांच करें और “OK” पर क्लिक करें।
  • एक यूनीक रिक्वेस्ट नंबर जनरेट होगा और यूजर को एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त हो जाएगी।

पोस्ट के माध्यम से

यूज़र डाक सेवाओं की मदद से भी अपना Aadhaar कार्ड अपडेट कर सकते हैं। उसे बस Aadhaar Update Form की एक प्रति डाउनलोड करनी होगी, जो आधिकारिक यूआईडीएआई वेबसाइट पर उपलब्ध है। फॉर्म में सभी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी, उसके बाद वह परिवर्तन करना होगा, जो वह चाहते हैं। अंत में, सभी आवश्यक सहायक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित प्रतियों की सूची के साथ फॉर्म मेल कर दें।

नामांकन केंद्र पर जाकर (ऑफलाइन)

Aadhaar कार्ड अपडेट कराने के लिए यूजर अपने निकटतम Aadhaar नामांकन केंद्र पर जा सकता है और हेल्पडेस्क पर लोगों से सहायता प्राप्त कर सकता है। स्टाफ सदस्य प्रक्रिया के दौरान आपका मार्गदर्शन करेंगे और पूरी प्रक्रिया के बारे में आवश्यक विवरण प्रदान करेंगे।

Aadhaar अपडेट स्थिति की जांच का ऑनलाइन तरीका

जिन्होंने अपने Aadhaar कार्ड को अपडेट कराने की प्रक्रिया चुनी है, उन्हें उसकी स्थिति पर भी नजर रखनी चाहिए। हम यहां आपको ऑनलाइन उसे हर तरीके से जांचने की प्रक्रिया बता रहे हैं।

  • यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
  • मुखपृष्ठ पर “Check Aadhaar Update Status” विकल्प देखें।
  • अपडेट प्रक्रिया के दौरान प्राप्त Aadhaar नंबर और URN (अपडेट रिक्वेस्ट नंबर) दर्ज करें।
  • कैप्चा सत्यापन पूरा करें।
  • “Check Status” बटन पर क्लिक करें।
  • Aadhaar अपडेट स्थिति जांच के परिणाम सामने आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें : भारत में ₹9,000 से कम दाम पर 7000mAh बैट्री वाला itel P40 Plus जुलाई के दूसरे हफ्ते में हो सकता लॉन्च

Aadhaar कार्ड अपडेट स्थिति जांच के संभावित परिणाम निम्नलिखित हैं

सक्सेसफुलः जब अपडेट या परिवर्तन के अनुरोध को पूरा करते हुए देखा जाता है तो उसे सक्सेसफुल के रूप में चिह्नित किया जाएगा। इससे पता चलता है कि बताए गए परिवर्तन को लागू किया गया है। यानी संशोधन प्रभावी है।

अंडर रिव्यूः जब Aadhaar कार्ड स्थिति अपडेट को “रिव्यू” के अंतर्गत कहा जाता है तो यह दर्शाता है कि इसका उचित पक्षों या अधिकारियों द्वारा पूरी तरह से विश्लेषण और विचार किया जा रहा है। उपयोगकर्ता से इनपुट इकट्ठा करना, जांच करना या विशेषज्ञों के साथ बातचीत करना सभी समीक्षा प्रक्रिया का एक हिस्सा हो सकता है। आमतौर पर, इस स्तर पर रिव्यू अपडेट का परिणाम निर्धारित नहीं किया जा सकता है।

रिजेक्टेडः अस्वीकृत अपडेट या परिवर्तन का अनुरोध बताता है कि इसे स्वीकार नहीं किया गया है। अस्वीकृत अद्यतन स्थिति यह दर्शाती है कि Aadhaar की वर्तमान स्थिति या संस्करण को अपरिवर्तित रखते हुए सुझाए गए परिवर्तन लागू नहीं किए जाएंगे।

Aadhaar अपडेट स्थिति की जांचने का ऑफ़लाइन तरीका

अगर कोई अपने Aadhaar अपडेट की स्थिति की जांच करने का प्रयास कर रहा है तो वह आसानी से अपने मोबाइल फोन की मदद से ऐसा कर सकता है। 1947 नंबर पर कॉल करें। यूजर को नामांकन की तारीख और समय के बाद अपनी नामांकन आईडी (ईआईडी) दर्ज करने के लिए कहा जाता है। तब यूजर अपना Aadhaar कार्ड अपडेट का स्टेटस जान सकते हैं।

यूजर Aadhaar इनरोलमेंट सेंटर या परमानेंट Aadhaar सेंटर पर जा सकते हैं। वहां आपको अपने साथ एकनॉलेजमेंट स्लिप लेकर जानी होगी। Aadhaar केंद्र पर मौजूद प्रभारी से आप अपने Aadhaar अपडेट का स्टेटस जान सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Related Articles

ImageLava Agni 4 आया धमाके के साथ, Vayu AI और 1.5K डिस्प्ले ने किया हैरान

Lava ने भारत में नया Lava Agni 4 लॉन्च कर दिया है, जो पिछले साल आए Agni 3 का अपग्रेडेड वर्ज़न है। ये भारतीय ब्रांड भी अब तकनीक, डिज़ाइन और AI इनोवेशन के मामले में सभी मिड-रेंज स्मार्टफोनों को सीधी चुनौती देने को तैयार है। खास बात यह है कि Agni 4 को “AI-first smartphone” …

Image14 जून तक करें आधार कार्ड अपडेट, नहीं तो लगेगी इतनी फीस; इस तरह कर सकते हैं ऑनलाइन या ऑफलाइन आधार अपडेट

UIDAI द्वारा घोषणा की गयी है कि 14 जून 2023 तक आधार कार्ड अपडेट (Aadhaar Update) करने पर कोई फीस नहीं देनी होगी, लेकिन इसके बाद, आधार कार्ड धारकों को इसे अपडेट करने के लिए 50 रूपए का शुल्क लगेगा। इसको लेकर सरकार ने ट्विटर पर ये घोषणा की है कि 15 मार्च से 14 …

Image10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना हुआ जरुरी, ऐसे करें आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट

आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक की पहचान का प्रमाण है। वोट देने से लेकर बैंक में खाता खुलवाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन कई बार कार्ड में जानकारी अपडेट न होने के कारण हमें कई समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं के निवारण हेतु Unique Identification Authority of …

Imageपेंशनर्स के लिए Life Certificate (Jeevan Pramaan) कैसे जमा करें? Online या Doorstep – पूरी प्रक्रिया समझें इस आसान गाइड से

हर साल नवंबर आते ही Life Certificate for pensioners की चर्चा तेज हो जाती है, क्योंकि यही दस्तावेज़ आपकी पेंशन बिना रुकावट के जारी रखता है। अच्छी खबर ये है कि अब आपको इस सर्टिफिकेट के लिए लाइन में लगने की ज़रूरत नहीं है। इसके लिए ऑफलाइन, डोरस्टेप और ऑनलाइन (आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट/DLC) …

ImageInstagram Private Reels को डाउनलोड कैसे करें? जानिए 4 आसान तरीके

Instagram Reels को स्क्रॉल करते करते लोगों का आज कल काफी समय बीतता है। इस दौरान हमें कई Reels ऐसी मिलती हैं, जो हमारे लिए काफी उपयोगी होती हैं, जैसी किसी रेसिपी की, किसी महत्वपूर्ण गैजेट के बारे में, या कोई पेरेंटिंग टिप या कोई बेहद मनोरंजक। ऐसे में हम इन Reels को डाउनलोड करके …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products