Home न्यू लांच Tecno Spark 6 हुआ क्वैड कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च,...

Tecno Spark 6 हुआ क्वैड कैमरा और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

0

स्मार्टफोन मेकर टेक्नो की ओर से नया बजट स्मार्टफोन Tecno Spark 6 लांच कर दिया गया है। फोन में आपको 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ 5,000mAh की बड़ी डिस्प्ले भी देखने को मिलती है। इसके अलावा यहाँ क्वैड कैमरा सेटअप और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। तो चलिए नज़र डालते है आपेक्षित फीचरों पर:

Tecno Spark 6 के फीचर

फोन में सामने की तरफ 6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले HD+ रेज़ोलुशन के साथ मिलती है। डिस्प्ले के ऊपर दिए पंच होल के तहत आपको 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया है। प्रोसेसर के तौर पर यह डिवाइस MediaTek Helio G70 पर रन करती है जिसके साथ आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ आपको 16MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP के मैक्रो लेंस के साथ आता है। इसके साथ ही आपको यहाँ AI लेंस भी दिया है जो ऑटोफोकस के साथ मिलता है। कैमरा सेटअप गूगल लेंस, AI ब्यूटी, बोकेह इफेक्ट, AI बॉडी शापिंग, AI HDR, ऑटो सीन डिटेक्शन और AR मोड जैसे फीचरों के साथ पेश किया है।

पॉवर के लिए फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। Tecno Spark 6 एंड्राइड 10 आधारित HiOS 6.1 सॉफ्टवेयर पर रन करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में आपको रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल 4G, ब्लूटूथ, GPS, WiFi आदि बेसिक फीचर दिए गये है।

Tecno Spark 6 की कीमत

कंपनी ने डिवाइस को सिर्फ PKR 20,599 रुपए की कीमत में पेश किया है।  कंपनी ने फोन को कोमेट ब्लैक, डायनामिक ओरेंज , मिस्टी वॉयलेट और ओशिन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

Tecno Spark 6 की स्पेसिफिकेशन

मॉडल Tecno Spark 6
डिस्प्ले 6.8-इंच, 720 x 1640 पंच होल, 20.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो
प्रोसेसर MediaTek Helio G70
रैम 4GB
स्टोरेज 64GB
रियर कैमरा 16MP + 2MP + 2MP + AI लेंस
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 5000mAh
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 10 आधारित HiOS 6.1
फिंगरप्रिंट सेंसर रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
अन्य ड्यूल 4G VoLTE, WiFi 802.11ac, ब्लूटूथ 5, GPS, माइक्रो USB, 3.5mm हेडफोन जैक

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version