Home न्यू लांच Samsung Galaxy M01 Core हुआ एंड्राइड 10 गो सॉफ्टवेयर के साथ लांच,...

Samsung Galaxy M01 Core हुआ एंड्राइड 10 गो सॉफ्टवेयर के साथ लांच, कीमत 5499 रुपए से शुरू

0

Samsung ने आज इंडियन मार्किट में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन Galaxy M01 Core को लांच कर दिया है। यह डिवाइस हाल ही में लांच किये Galaxy A01 Core का ही एक रिब्रांड वर्जन लग रहा है। यह डिवाइस एंड्राइड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फ़ोन में आपको एक एंट्री लेवल चिपसेट के साथ बड़ी बैटरी बैटरी और ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। तो चलिए नज़र डालते है डिवाइस के फीचरों पर:

Samsung Galaxy M01 Core के फीचर

सैमसंग के गैलेक्सी M01 कोर में सामने की तरफ 5.3-इंच की TFT LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है। डिस्प्ले पैनल का रेज़ोलुशन HD+ 720×1480 रखा गया है। वाटर ड्राप में ऊपर की तरफ आपको 5MP का सेल्फी कैमरा भी देखने को मिलता है। पीछे की तरफ फोटोग्राफी के लिए 8MP के प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

परफॉरमेंस की बात करे तो फोन में आपको MediaTek MT6739 चिपसेट 1GB/2GB रैम और 16GB/32GB के इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन के साथ दी गयी है। स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड की मदद से 512GB तक भी बढाया जा सकता है। Galaxy M01 Core एंड्राइड 10 Go एडिशन पर रन करता हुआ मिलता है।

पॉवर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी, फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, WiFi, माइक्रो USB पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक को भी शामिल किया गया है।

Samsung Galaxy M01 Core की कीमत और उपलब्धता

सैमसंग ने डिवाइस को 5499 रुपए (1GB+16GB) और 6499 रुपए (2GB+32GB) की कीमत में लांच किया है। फोन को आप 29 जुलाई से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफार्म पर खरीद सकते है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version